July 3, 2024

65kmpl माइलेज के साथ Pulsar की छुट्टी करने आई Honda की धांसू बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार 

New Honda shine 125 update : भारत में टू व्हीलर गाड़ियों के लिए होंडा मोटर्स को बहुत पसंद किया जाता है। होंडा मोटर्स ने बाजार में अपनी दमदार मांग बनाई हुई है , साथ ही होंडा मोटर्स अपने नए-नए मॉडल भी निकाल कर लोगों को आकर्षित कर रही है। होंडा मोटर्स ने अपना नया मॉडल होंडा शाइन 125 निकला है, जिसमें मौजूद 125 सीसी इंजन सेगमेंट बहुत पॉप्युलर हो रहा है, यह बाइक बाजार में बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। इस बाइक में रखे गए नए फीचर्स बाकी बाइक्स से अच्छे हैं, जो आपकी राइट को आरामदायक व बेहतरीन बनाते हैं । साथी इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज उपलब्ध हो रहा है जिससे आपका सफर कम लागत में पूरा होगा होंडा शाइन 125 की पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़े।

जानें honda shine की कीमत

भारत में होंडा मोटर्स बाइक के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कंपनी है। लोग इस कंपनी की बाइक को बहुत पसंद करते  व खरीदते हैं।  होंडा मोटर का नया मॉडल होंडा शाइन भी लोगों में बहुत लोकप्रिय हो रहा है और इसकी सेलिंग भी बहुत हो रही है । होंडा शाइन 125 मॉडल की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शोरूम कीमत 83,800 रु से शुरू है साथ ही इसकी ऑन रोड कीमत 96, 833रु हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए एक खासियत यह भी है, अगर आपके पास यह बाइक खरीदने का बजट नहीं है तो आप फाइनेंस प्लेन का लाभ उठा सकते हैं और यह बाइक खरीद सकते हैं।

जानें honda shine 125 का EMI प्लान

जैसा कि हमने आपको होंडा शाइन की कीमत बताई है साथ ही इसकी यह खासियत भी बताइए कि अगर आपके पास यह बाइक खरीदने के लिए पूरा बजट नहीं है आप पूरा पेमेंट एक साथ नहीं कर सकते हैं तो आप इस बाइक के लिए फाइनेंस प्लेन का लाभ उठा सकते हैं और ईएमआई पर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं , EMI पर आसानी से खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7% की वार्षिक ब्याज दर पर 86,833 का लोन उपलब्ध कराएगा यह लोन आपको 3 साल यानी 36 महीना में बैंक से मिलेगा और इसकी किस्त हर महीने आपको 2,790 भरनी होगी बैंक लोग से मिलने वाले ₹10,000 डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते है।

जानें honga shine 125 के शानदार इंजन के फीचर्स

होंडा मोटर्स के नए मॉडल होंडा शाइन 125 में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, होंडा शाइन 125 में बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ एक शानदार इंजन भी उपलब्ध कराया है । इस बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन रखा गया है जो 10.74 ps  का अधिकतम पावर और 11 Nm का पिक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है, साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पांच स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

₹15,000 के तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदे सबसे धांसू फिचर्स वाला Bajaj Chetak Electric स्कूटर, 126km रेंज में बेस्ट

Thar और Scorpio की वाट लगाने लॉन्च हुई Maruti Suzuki की डेशिंग कार, सबसे खास फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट