October 16, 2024

4 लाख रुपए के बजट में लांच हुई Renault की तगड़ी 7 सीटर MUV कार, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी कमाल

Renault Triber new model update : भारतीय बाजार में फोर व्हीकल में 4 सीटर से ज्यादा सीट वाली गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। बड़े परिवार वाले लोग अक्सर चाहते हैं कि उनकी गाड़ी 7 सीटर हो या उससे ज्यादा हो।ताकि वह पूरे परिवार के साथ सफर कर सके इसी को ध्यान में रखते  हुए Renault ने अपना नया मॉडल Triber RXZ Easy R AMT निकाला है , इस गाड़ी में आपको 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा इसके फीचर्स, इंजन और माइलेज बहुत ही शानदार रखे हैं और इस कार को आप कम कीमत में ही खरीद सकते हैं, यह गाड़ी मात्र चार लाख रुपए में आप घर ला सकते हैं गाड़ी के फीचर्स व पेमेंट की पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख अंत तक पढ़े।

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car features

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car इस मॉडल के फीचर्स बहुत शानदार डिजाइन किए गए हैं। वह यह एक 7 सीटर MUV गाड़ी है जो आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी । बड़ी गाड़ी होने से इसका लुक बहुत आकर्षित रखा गया है ,जो बाजार में अपना प्रभाव डाल रहा है और लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस मॉडल की फीचर की सबसे खासियत बात यह है कि यह एक 7 सीटर गाड़ी है जिससे अपने परिवार के सभी लोगों के साथ सफर तय कर सकते हैं।

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car engine and mileage 

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car में आपको बहुत शानदार फीचर्स के साथ-साथ शानदार इंजन और माइलेज भी मिल रही है Renault Triber के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 999 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदान पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो 96 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 71.01 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही Renault Triber के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 18.2 kmpl का ARAI क्लेम माइलेज तथा 15 kmpl का माइलेज मिलेगा। साथी इस  गाड़ी के इंजन में 40 लीटर तक टैंक फुल करने की कैपेसिटी है आप 40 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं और साथ ही 84 लीटर का बुट स्पेस भी मिल रही हैं।

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car finance details

Renault Triber RXZ Easy R–AMT car के कीमत की बात करें तो आप रेनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी की शोरूम कीमत 8.74 लख रुपए है ,लेकिन आप इस गाड़ी को चार लाख रुपए में वेबसाइट से यूज केटेगरी से खरीद सकते हैं। यूज कैटेगरी में आपको गाड़ी आधे दाम में मिल जाती है व यह गाड़ी बिल्कुल सही सलामत और नई जैसी ही होती है और आपको आधे दाम पर ही मिल सकती है। अगर आपका बजट में 7 सिटर गाड़ी  खरीदना चाह रहे हैं तो आप यह गाड़ी जरूर खरीद सकते हैं।

65kmpl माइलेज में आ गई सबसे खास फीचर्स वाली Honda की SP 125 बाइक, सीधे देगी Pulsar को टक्कर

55kmpl माइलेज में दीवाना बनाने Bajaj Pulsar N160 हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत देखिए

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट