देश की पहली सब-फोर मीटर कार जिसमें मिलेंगे 6 एयर बैग्स, सेफ्टी के मामले में कोई टक्कर नहीं

आजकल कार खरीदते समय सेफ्टी लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुकी है, क्योंकि दुर्घटनाएं बता कर नहीं होती। भारत में Tata की कारें सेफ्टी के लिए जानी जाती है, लेकिन अब Hyundai की एक ऐसी कार बाजार में एंट्री करने वाली है। जो अपने सेग्मेंट मे सेफ्टी और फीचर्स मे किसी से भी मात नहीं खाने वाली है। हम बात कर रहे हैं Hyundai की अपकमिंग सब-फोर मीटर कार, Hyundai Exter की। इस पोस्ट के माध्यम से Hyundai Exter से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Hyundai Exter लुक और डिजाइन

Look & Design: Hyundai की अपकमिंग सब-फोर मीटर SUV, Exter की डिजाइन और लुक सबसे यूनिक होने वाली है। अलग ही पहचान रखने वाली ग्रिल के साथ H-शेप्ड DRL एवं पतली स्ट्रिप लाइट मिलती है। चौकोर आकार के प्रोजेक्टर हेडलैम्प भी मिलते हैं। ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च के साथ डायमंड-कट अलॉय व्हील Exter को स्पोर्टी लुक वाली कार बनाते हैं। वही इलेक्ट्रिक सनरूफ भी कार की शान को बढ़ाता है।

Hyundai Exter पावरट्रेन

Powertrain: Hyundai Exter मे 2 पॉवरट्रेन विकल्प मिलने वाले हैं, जिसमें पहला 4 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 82bhp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। यही इंजन Hyundai की Aura, i20 जैसी कारों मे भी देखने को मिलता है। वही दूसरा 1.2-लीटर बाई फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा स्मार्ट AMT ट्रांसमिशन का विकल्प है।

Hyundai Exter फीचर्स

Features: Hyundai की इस कार मे 40 से ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Exter मे 6 एयर बैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, और हिल असिस्ट कंट्रोल सहित कुल 26 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Hyundai Exter मे 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव