Hyundai i20 Sportz : आजकल ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Hyundi ने अपने Hyundai i20 Sportz कार लॉन्च कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली स्पोर्ट्स कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी। Hyundai i20 Sportz कार लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें आपको मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , Hyundai i20 Sportz कार का स्पोर्ट्स डिजाइन और भी कमाल लुक देता हैं।Hyundai i20 Sportz में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । जानकारी की मानें तो ये कार स्पोर्ट्स लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं Hyundai i20 Sportz के दमदार फीचर्स के बारे में –
Hyundai i20 Sportz पेट्रोल इंजन और सनरूफ फीचर्स
Hyundai i20 Sportz कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आपको दिया गया है। इस कार का इंजन 82 हॉर्सपावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।Hyundai i20 Sportz कार के एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स भी आपको दिए गए है। आपको इस कार मे वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ जेसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस नई i20 Sportz मॉडल के बेस Sportz मॉडल से इस कार की कीमत ₹35,000 ज्यादा महंगी हुई है।
Hyundai i20 Sportz कीमत और कलर ऑप्शन
Hyundai i20 Sportz कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत कम्पनी ने ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख रुपए के बीच रखी है। आपको इसमें i20 Sportz भी देखने मिलेगा ,इससे इस गाड़ी का मुकाबला सीधा मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से होता आपको नजर आएगा ।आपको Hyundai i20 Sportz कार के 6 कलर ऑप्शन आप देख सकते है जैसे- नेक्सा ब्लू,ग्रैंड्योर ग्रे,पर्ल आर्कटिक व्हाइट,ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक ये सभी शामिल हैं।