December 4, 2024

भारतीय सड़कों पर आग लगाने लांच हुई Toyota की तगड़ी Urban Cruiser कार, फीचर्स और कीमत भी जानिए 

अभी के टाइम में hybride कारों को डिमांड बढ़ती जा रही है। बहुत सारी कंपनियों ने अलग अलग कार लॉन्च कर रही है और मार्केट में अलग जगह बना रही है। तो इसी को देखते हुए urban cruiser ने अपना Urban Cruiser Hyrider CNG लॉन्च कर रही है जानेंगे अभी सारी खूबियां।

urban cruiser Hybrid CNG engine details

Toyota Urban cruiser Hybrid CNG 1.5-लीटर K- Series इंजन  जो 5,500 RPM पर 86.63 BHP की पावर और 4,200 RPM  पर 121.5 NM  का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ऑल-टेरेन इंजन की 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है।

जैसे की आपको की toyota ने इससे पहले अपनी प्रीमियम कुछ cars सीएनजी किट के साथ पेश किया था। Toyota की Urban cruiser CNG पर सिर्फ  मैनुअल ट्रांसमिशन की फैसिलिटी दी गई है। अगर बात करे अगर toyota Urban Hybrid की माइलेज की तो  26.8 km/liter   होगी ।toyota Urban Hybrid  में 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो 29.97 km  का ARAI की माइलेज देती है।

Urban Cruiser Hyrider CNG  Feature 

आपको बता दे की Toyota Urban Cruiser CNG फीचर्स की बात करें तो इसमें  आपको  android auto और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फुल एलईडी हेडलाइट्स, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग, एबीएस EBD, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक) है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ TOYTA का आई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर भी मिलता है। जिससे आपकी ड्राइविंग इसी हो जायेगी।

Urban Cruiser Hyrider CNG  Price

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी की Toyota Urban cruiser Hyrider CNG मैनुअल ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है जिसका S वेरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये और G वेरिएंट की कीमत 15,29,000 बताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट