September 15, 2024

23kmpl माइलेज के साथ Hyundai ने लांच की सबसे धाकड़ SUV कार, फीचर्स में सबसे जोरदार 

Hyundai अपने प्रीमियम लुक वाली cars launch करने के लिए जानी जाती है, जिसमे luxurious फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। साथ ही Hyundai की cars affordable भी होती है , तो इसी प्रकार आप भी अगर कोई फैमिली कार SUV ki तलाश में है तो आपका इंजतार खतम हुआ। क्योंकि Hyndai ने लॉन्च कर दिए है लेटेस्ट फीचर्स वाली Hyundai Tucson तो चलिए जानते है इस धांसू कार में कंपनी ने कौन-कौन से फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि इस कार को बेहतर बनाते हैं। 

New Hyundai Tucson SUV की न्यू जेनरेशन फीचर्स

Hyundai Tucson SUV के फीचर्स की बात करें तो आपको यूनिक फीचर्स के साथ मिलेगा जैसे  जिसमें 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, यूएसबी चार्जर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर जैसे न्यू जेनरेशन फीचर्स उपलब्ध है। Hyundai Tucson SUV में कुछ important फीचर्स भी है जैसे  फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, पावर एसी ,पावर मिरर, पावर विंडो, लेदर सीट, 6 एयर बैग, डिजिटल इंडिकेटर,साइड मिरर, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है। 

New Hyundai Tucson SUV की पावरफुल इंजन

Hyundai Tucson SUV में अपको 2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगी। जिसमे 197 BHP की दमदार पावर होगी, साथ ही 252 Nm का  टॉर्क पैदा करने की ताकत रखती है। और अब  Hyundai Tucson SUV इंजन मे स 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखा जा जायेगा ।Huyndai Tucson की इंजन। 1999 cc की Petrol engine होगी, जो 153.81bhp की पॉवर जेनरेट करेगी साथ ही 6200rpm देखने को मिल जायेगा ।साथ ही  1997 cc Diesel engine  183.72bhp की दमदार पावर जेनरेट करेगी जिसमे 4000rpm का टॉर्क होगा  । Hyundai Tucson  Automatic transmission system के साथ लॉन्च किया गया है।Hyundai Tucson SUV ki माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 22–23 km प्रति लीटर की एवरेज माइलेज देखने को मिल जायेगी।

New Hyundai Tucson SUV price details

बात करें अगर New Hyundai Tucson SUV की कीमत की तो इस न्यू जेनरेशन  कार की कीमत  22.99 लाख रुपए (ex -showroom) की base price साथ मार्केट में उतारा गया है। वहीं  Hyundai Tucson SUV टॉप मॉडल की कीमत 32.99 लाख रुपए (ex showroom) तक हो सकती है।आप इसकी EMI बारे में hyandai के साइट पर या showroom में जाकर पता कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट