May 17, 2024

Railway Vacancy 2024: भारतीय रेलवे ने 10वी पास युवाओं के लिए निकाली भर्ती, यहां करें आनलाइन आवेदन 

Indian Railways recruitment 2024:  रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के अंदर Government Jobs 2024 की भर्तियां निकली है जो भी विद्यार्थी बेसब्री से रेलवे वेकेंसी का इंतजार कर रहे थे 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास उन लोगो का इंतज़ार अब खत्म हुआ ।भारत  के बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थी सभी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और सबमिट कर सकते हैं। रेल मंत्रालय भर्ती 2024 की नोटिफिकेशन, ऑनलाइन फॉर्म लिंक, तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है। जहां से इच्छुक विद्यार्थी  Indian Railways recruitment के लिये आवेदन फॉर्म भर कर सकते हैं। Indian Railways recruitment ने कुल 33 पदों की भर्ती निकली है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9//12/2023 है इससे पहले ही आप अपना फॉर्म दर्ज कर दे।आपको बता दें कि ministry of Railway Bharti के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रतिक्रिया  लिखित परीक्षा एवं मेरिट  के आधार पर किया जाएगा। 

Indian Railways recruitment भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

• सबसे पहले आप  विभागीय अधिसूचना को जांच ले।

• उसके बाद icf.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

• उसके बाद ऑनलाइन फार्म लिंक पर जाकर क्लिक करे।

• अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।

• सबमिट बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद आपका फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।

• भविष्य के लिए आवेदन फार्म का एक  प्रिंट करके  जरूर रख ले।

Indian Railways recruitment भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज

1. एजुकेशन सर्टिफिकेट 

2. आईडी कार्ड

3. जाति प्रमाण पत्र

4. निवास प्रमाण पत्र

5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र

6. पासपोर्ट साइज फोटो

7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

8. अन्य दस्तावेज

Indian Railways recruitment भर्ती  की सिलेक्शन प्रतिक्रिया 

Railway recruitment board: सभी अभ्यार्थी  रेल मंत्रालय के रेलवे में  नौकरी पाने के सपने देख रहे हैं। पूरे भारत देश के 10वी, 12वीं, ग्रेजुएट पास विद्यार्थी अथवा महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट इसमें आवेदन कर सकते है नीचे दिए गए इवेंटस में सम्मिलित होने की बाद ही सफलतापूर्वक आपका फार्म प्राप्त करने के बाद ही आपका सिलेक्शन होगा। इसमें आपको तीन पड़ाव दिए जायेंगे। जिसमे सबसे पहली प्रतिक्रिया दस्तावेज सत्यापन है और दूसरी लिखित परीक्षा और तीसरी मेरिट सूची और चौथा डॉक्टरी परीक्षण रहेगा ।

Indian Railways recruitment भर्ती के एक्जाम की तैयारी कैसे करे

Indian Railways recruitment 2024: इस एक्जाम को देने में आपको घबराना नहीं हैं क्योंकि हम आपको बताएंगे इस एक्जाम मे कैसे तैयारी करके फर्स्ट अटेम्प्ट मे ही नौकरी  पा सकते है ।आइए आपको बताते है इसकी तैयारी आप ऐसे कर सकते है : सबसे पहले आपको daily GK questions की पढ़ाई करनी है और लास्ट ईयर के परीक्षा के question पेपर्स का अवलोकन करना हैं। मोक टेस्ट के जरिए भी आपको तैयारी करनी है और वर्तमान घटित घटनाए और स्मानया ज्ञान दोनो की पढ़ाई करे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट