Infinix का 16GB रैम वाला ताकतवर स्मार्टफोन हुआ इस देश में लॉन्च, 108MP के कैमरे से देगा One Plus को टक्कर

Infinix Zero 30 Smartphone: Infinix कंपनी ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 16GB की ताकतवर रैम के साथ में मार्केट के अंदर लॉन्च किया है। हालांकि यह स्मार्टफोन अभी केवल इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे अन्य देशों के अंदर भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार इंफिनिक्स मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने सबसे मशहूर Infinix Zero 30 Smartphone को बाजार में दस्तक दी है जो बजट के सेगमेंट में 4G कनेक्टिविटी वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। तो आईए जानते हैं इंफिनिक्स के स्मार्टफोन के बारे में।

 Infinix Zero 30 Smartphone

Infinix Zero 30 Smartphone Specification

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर तो इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन के अंदर 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन के कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला Midia Tech Helio G99 का प्रोसेसर भी दिया है। Infinix Zero 30 Smartphone एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में आता हैं ।इसी के साथ में कंपनी ने अपने इतने स्मार्टफोन के अंदर 68 वाट के फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी है।

Infinix Zero 30 Smartphone Camera Quality

Infinix कहानी स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी फ्रंट कैमरा के साथ वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प कम बजट के सेगमेंट में बन चुका है। इसी के साथ में कंपनी अपने स्मार्टफोन के अंदर 108 मेगापिक्सल की मुख्य प्राइमरी कैमरे के साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और सपोर्टेड कैमरा दिया है जो की कैमरा क्वालिटी के मामले में Infinix Zero 30 Smartphone को बेहतर बनाता है। यह स्मार्टफोन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन की गिनती में शामिल हो चुका है।

Infinix Zero 30 Smartphone Price

अभी तक Infinix Zero 30 Smartphone भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च नहीं हुआ है यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया है जहां पर इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से ₹15000 के आसपास बना रही है। इसी के साथ में यह स्मार्टफोन 8GB की रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ में 16GB की तगड़ी रैम में देखने को मिल जाता है। जिसमें 256GB की स्टोरेज भी देखने को मिलती है।

DISPLAY6.78 INCH FULL HD+ AMOLED
REFRESH RATE120HZ
OPERATING SYSTEMANDROID 13
PROCESSERMidia Tech Helio G99
BATTERY5000mAh
CHARGER68W
CHARGING TIME40 MINUTES
REAR CAMERA 108MP+ 2MP
FRONT CAMERA50MP
STORAGE256GB
RAM8GB + 8GB
PRICE15,000

₹10000 की कीमत में Realme के 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन ने मचाया गदर, 5000mAh की तगड़ी बैटरी और बेहतरीन फीचर्स

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव