iQOO 12 Smartphone: iQOO मोबाइल निर्माता कंपनी का एक और दमदार स्मार्टफोन मार्केट के अंदर अपने दस्तक देने वाला है। कंपनी द्वारा अपने नए iQOO 12 Smartphone को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। लेकिन अब यह स्मार्टफोन मार्केट के अंदर अपने दस्तक 9 नवंबर 2023 को देगा जिसको लेकर कंपनी ने स्पष्ट रूप से अपनी एक पोस्ट के माध्यम से बयान जारी कर दिया है। कंपनी का या स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट के अंदर अपने दस्तक देने के साथ में भारतीय बाजार के अंदर भी अपने दस्तक दे सकता है हालांकि अभी तक इसके बारे में पूर्ण रूप से पता नहीं है।

Table of Contents
iQOO 12 Smartphone Specification
iQOO 12 Smartphone में कंपनी द्वारा 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा फूलस्टोल यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में आ सकता है। जिसमें कंपनी द्वारा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के 5G चिपसेट का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसी के साथ में कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर 5200mAh के दमदार बैटरी भी देगी जो 120 वाट के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में वायरलेस चार्जर के साथ में भी देखने को मिल सकता है।
iQOO 12 Smartphone Camera Quality
iQOO 12 Smartphone के अंदर कंपनी द्वारा 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो की 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस के साथ में 64 मेगापिक्सल के एक और कैमरा सेटअप के साथ में देखने को मिलेगा। इसी के साथ में कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी वाला फ्रंट कैमरा भी दे सकती है।
iQOO 12 Smartphone Price
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो कंपनी अपने ही स्मार्टफोन को 24gb रैम और 1tb तक की स्टोरेज के साथ में मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक स्मार्टफोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन है स्मार्टफोन ₹50000 से भी काम की कीमत में मार्केट में अपने दस्तक दे सकता है।
iQOO 12 Smartphone की जानने योग्य बाते !
DISPLAY | 6.7 INCH FULL HD+ AMOLED |
REFRESH RATE | 120HZ |
OPERATING SYSTEM | ANDROID 14 |
PROCESSER | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
BATTERY | 5200mAh |
CHARGER | 120W |
CHARGING TIME | 16 MINUTE |
REAR CAMERA | 50MP+ 50MP+64MP |
FRONT CAMERA | 32MP |
STORAGE | 1TB |
RAM | 24GB |
PRICE | ₹50,000 ( EXPECT) |