Kia Clavis :आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Kia ने अपनी किया Clavis कार को लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी। Kia Clavis लॉन्च होने के बाद लोगो को बहुत ही पसंद आएंगी ये कम्पनी का दावा है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Kia Clavis की ये नई डिजाइन और नया लुक लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देगी।Kia Clavis में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी जाएगी ।ये Kia Clavis दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च होगी,इसकी कीमत करीब 5 लाख से 10 लाख के बीच आपको देखने मिल सकती है।
Kia Clavis की डिजाइन
Kia Clavis कार की डिजाइन की बात करें तो ये कार काफी बॉक्सी और स्टाइलिश देखने मे होने वाली है। इस कार के सामने में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और टाइगर नोज ग्रिल भी आपको देखने मिलेंगी। इस सबके साथ ही इस कार मे आपको डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फॉक्स स्किड प्लेट्सब्लैक-आउट रूफ रेल और ए-पिलर, शार्क-फिन एंटीना और एलईडी Taillights जैसे और भी कई धांसू डिजाइन इस कार मे देखने मिल जायेगी।
Kia Clavis के फीचर्स
Kia Clavis ke फीचर्स की बात करे तो इसके मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे भी कई फीचर्स आपको देखने मिलने की संभावना है।इस कार के क्लैविस बी-एसयूवी का अभी तक किसी भी NCAP बॉडी ने परीक्षण नहीं किया है।Kia Clavis कार का भारत में हुंडई इक्सटर और टाटा पंच कार से सीधा मुकाबला होता नजर आने वाला है।
Kia Clavis का इंजन और ट्रांसमिशन
Kia Clavis के इंजन की बात करे तो इसमें कम्पनी की तरफ से आपको 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन से पावर इसमें मिलने की उम्मीद है। Kia Clavis के ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करे तो इसमें कम्पनी की तरफ से पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स तक सीमित किया जाने वाला जो पावर को आगे के पहियों तक भेजता है ऐसा ट्रांसमिशन दिया गया है।
Kia Clavis की लॉन्च डेट और कीमत
Kia Clavis के लॉन्चिन की बात करे तो यह कार भारत में दिसंबर 2024 में मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अगरहम Kia Clavis की कीमत के बारे मे जाने तो इस कार की अनुमानित कीमत 5.00 लाख रुपये से 10.00 लाख रुपये के बीच कम्पनी की तरफ से रखी जाने की उम्मीद की जा रही है।