Kia K5 Car Launch : आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Kia ने अपनी K5 कार को लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी।Kia K5 लॉन्च होने के बाद लोगो को बहुत ही पसंद आएंगी ये कम्पनी का दावा है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Kia K5 की ये नई डिजाइन और नया लुक लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देगी।Kia K5 में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी जाएगी। आइए जानते है इस कार मे आपको कौन कौन से फीचर्स दिए गए है।
Kia K5 Car के फीचर्स
Kia K5 car के फीचर्स की बात करे तो इस कार के फीचर्स काफी दमदार देखने मिलते है। सभी ग्राहकों को इस कार के मॉडल में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर , नेविगेशन और कई USB चार्जिंग पोर्ट जेसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस कार मे सभी ग्राहकों को स्मार्ट की सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और रियरव्यू मॉनिटर जैसे कई फीचर्स भी शामिल है।
Kia K5 Car का इंजन
Kia K5 के इंजन की बात करे तो इसमें कम्पनी की तरफ से आपको दमदार इंजन दिया गया है । जिसमे आपको पहला 1.6 -लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल इंजन आप काफी दमदार देख सकते है ,जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन के साथ आपको 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिलता है।
Kia K5 Car की कीमत
Kia K5 की 7 सीटर एमपीवी कार के कीमत की बात करे तो यह कार भारत मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है। Kia K5 की कीमत के बारे मे जाने तो इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह 20.84 लाख रुपये रखी गई है।
108MP कैमरा से OnePlus की खटिया खड़ी करने आया Realme का धांसू 5G स्मार्टफोन, फीचर्स में सबसे बेस्ट
108MP कैमरा से OnePlus की खटिया खड़ी करने आया Realme का धांसू 5G स्मार्टफोन, फीचर्स में सबसे बेस्ट