July 3, 2024

लॉन्च हुयी सिंगल चार्ज मे 800KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, देखे कितनी होगी भारत मे कीमत

Electric Vehicles: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देश में Tata Nexon इलेक्ट्रिक के सेग्मेंट मे लोगों की पहली पसन्द बन गयी है। हालाँकि ग्लोबल मार्केट में Tesla ने इसकी शुरुआत की थी। वही चीनी कंपनियां भी इस सेग्मेंट मे किसी से पीछे नहीं। हाल ही में चीनी कंपनी Li Auto ने नई कार Li MEGA को पेश किया है। इस पोस्ट के माध्यम से इस कार के बारे में बताते हैं कि यह कितने किलोमीटर की रेंज देती है और अगर भारत में लॉन्च हुयी तो इसकी कीमत क्या होगी?

इसी महीने से शुरू होगी इंटरनल टेस्टिंग

Li Mega Self Driving Feature: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह इस महीने शंघाई और बीजिंग में City NOA( सिटी एनओए) फीचर की इंटरनल टेस्टिंग शुरू करने वाली है। बता दें कि सिटी एनओए एक ऐसा सेल्फ-ड्राइविंग फीचर है। यह फीचर कार को इंसानी इनपुट के बगैर ही शहर की सड़कों पर नेविगेट करने की सुविधा प्रदान करता है।

वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकेंगे इस कार को

Li Mega Voice Command Operate: कंपनी loxiang tongxue नाम का एक नया कार वॉइस असिस्टेंट तैयार करने पर भी विचार कर रही है, जो कि माइंड जीपीटी(MindGPT) पर आधारित होने वाला है। इस फीचर के माध्यम से यूजर को यह ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे ड्रॉ या प्रोग्राम करना है। वही यह वॉयस असिस्टेंट नेचुरल भाषाओं को समझने की अपनी क्षमता के साथ काफी ज्यादा मदद प्रदान करेगा।

यह होगी इलेक्ट्रिक कारों की सीरीज और भारत में कीमत

Li Auto Lineup: Li Auto की लाइन अप में 6-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी जिसमे Li L8, Li L9 और Li ONE शामिल है। वही एक 5-सीटर फ्लैगशिप suv Li L7 है। अगर Li Mega भारत मे लॉन्च होती है तो इसकी कीमत तकरीबन 57.51 लाख रुपये होने वाली है। जिसके पीछे मुख्य वजह 15 मिनट में चार्ज हो कर 800 किलोमीटर की रेंज देना है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट