September 10, 2024

भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने लांच हुई Maruti की धमाकेदार कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ कीमत भी जानिए 

अगर बात करें  अभी के समय Suv के डिमांड की तो ये दिन के दिन बढ़ता जा रहा है, सभी कंपनिया SUV लॉन्च कर रही है साथ ही मिल रहे है दमदार performance । तो आज हम बात करेंगे maruti की नई maruti celerio के बारे में।

New Maruti Celerio premium features 

Maruti Celerio के फीचर्स में सबसे पहले अगर बात करे इसकी डिस्प्ले की तो इसमें  7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले ऐप्पल कारप्ले साथ ही  एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें की इस  सेगमेंट में पहली बार हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, UHD टैब दिया गया है। इसमें EBD के साथ ABS और  रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक जैसे प्रीमियम फीचर्स दी गई है, जो इसे बनाती है खास।

New Maruti Celerio powerfull engine 

Maruti Celerio की पावरफुल इंजिन के तौर पर आपको 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT के-सीरीज इंजन के साथ मिलेगी । CNG वेरिएंट  पर 57 पीएस और 82 NM टॉर्क  generate करने में सक्षम है, पेट्रोल वेरिएंट 65 PS और 89 NM की टॉर्क होगी।

New Maruti Celerio mileage 

Maruti Celerio की माइलेज की बात करें जो बनाती है इसे खास,पेट्रोल MT में आपको 25.24 किमी km/liter और पेट्रोल AMT में आपको 26.68 km/liter  तक का माइलेज मिलता है। और CNG में आपको 35.6 km/liter तक का माइलेज मिलेगी ।

New Maruti Celerio price details

अब  बारी आती है Maruti Celerio की कीमत की , तो वैसे अभी  भारत में इसकी कीमत 5.35  लाख रु होगी जो Maruti Celerio की  base model होगी और बात रही CNG वर्जन की कीमत 6.70 लाख तक हो सकती है । इसके अलावा Maruti Celerio के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.15 लाख बताया जा रहा है ।  Maruti Celerio को 7 colour में लॉन्च किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट