NIJ Automotive Accelero X Pro: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर के डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की डिमांड को देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियां लगातार अपने अपने Electric Scooter लांच कर रही है। भारी डिमांड के चलते भारतीय मार्केट में कई सारी नई स्टार्टअप कंपनी अभी शुरू हुई है जो दूसरी कंपनियों द्वारा लांच किए गए टू व्हीलर से अच्छे प्रोडक्ट लॉन्च करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में भारतीय मार्केट में NIJ Automotive Accelero X Pro लांच किया गया है। NIJ Automotive Accelero X Pro के शानदार फिचर्स और धमाकेदार लुक की वजह से यह ग्राहकों द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि NIJ Automotive Accelero X Pro स्कूटर दूसरे स्कूटर के मुकाबले कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
NIJ Automotive Accelero X Pro में मिलेंगी दमदार बैटरी
NIJ Automotive Accelero X Pro Battery: भारतीय मार्केट में हाल ही में लांच हुएं में Electric स्कूटर NIJ Automotive Accelero X Pro की बैटरी की बात की जाए तो कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी दमदार बैटरी दी गई है जो स्कूटर को लंबे समय तक चलाने की क्षमता रखती हैं और साथ ही NIJ Automotive Accelero X Pro की रेंज भी ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। इसी के साथ NIJ Automotive Accelero X Pro की कीमत और फिचर्स भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
NIJ Automotive Accelero X Pro स्कूटर में मिलेगी 136Km की रेंज
NIJ Automotive Accelero X Pro इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर एक धमाकेदार लुक वाली स्कूटर है। भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए NIJ Automotive Accelero X Pro इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में कंपनी ने 3.3kwh की पावरफुल क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। NIJ Automotive Accelero X Pro इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में कंपनी ने अधिक से अधिक पावर और पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए 250W का आधुनिक तकनीकी के साथ निर्मित इलेक्ट्रॉनिक मोटर दिया है। NIJ Automotive Accelero X Pro स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने पर यह धांसू स्कूटर आपको 136 किलोमीटर तक रेंज प्रदान कर सकता है।
NIJ Automotive Accelero X Pro वजन में है काफी हल्का
NIJ Automotive Accelero X Pro इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को काफी हल्का बनाया गया है। अगर इस स्कूटर के वजन की बात की जाए तो इसका वजन मात्र 86 किलो है। अन्य स्कूटर के मुकाबले NIJ Automotive Accelero X Pro का वजन काफी कम है। स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने स्कूटर के आगे वाले पहिये में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ इस धांसू स्कूटर में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेगा। NIJ Automotive Accelero X Pro में फिचर्स के तौर पर Digital Speedometer, स्टार्ट बटन, Digital Odometer, अच्छे लुकिंग के लिए एलईडी लाइट और GPS जैसे आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स दिए हैं जो कि NIJ Automotive Accelero X Pro स्कूटर को काफी आकर्षित बनातें हैं। कीमत की बात करें तो यह स्कूटर आपको 99,000 रूपए की कीमत में प्राप्त हो जाएगा।