आज के मंदसौर मंडी भाव: मध्य प्रदेश की सबसे मशहूर एवं सबसे बड़ी मंडी के रूप में जानी जाने वाली कृषि उपज मंडी मंदसौर में पिछले कई दिनों से अवकाश था। कृषि उपज मंडी मंदसौर में लगातार नीलामी कार्य शुरू रहने के बावजूद भी रोजाना कई वाहनों की आवक देखी जाती है। किसानों को मंदसौर मंडी भाव अच्छे मिलने से आसपास के जिलों के किसान भी अपनी उपज को लेकर मंदसौर मंडी पहुंचते हैं। चलिए जानते हैं वर्तमान में आज के मंदसौर मंडी भाव और मंदसौर मंडी का हाल कैसा चल रहा है।
मंदसौर मंडी लहसुन का भाव और लहसुन की आवक
Mandsaur Mandi lahsun ka bhav: कृषि उपज मंडी मंदसौर मुख्य रूप से सोयाबीन, लहसुन और प्याज के मामले में सबसे अधिक चलती है। वर्तमान की स्थिति देखी जाए तो मंदसौर मंडी में लहसुन की बंपर आवक देखने को मिल रही है। मंदसौर मंडी लहसुन के भाव अच्छे मिलने की वजह से मंडी के बाहर 5 किलोमीटर तक लंबी वाहनों की कतारें लगी हुई है। मंदसौर मंडी लहसुन के भाव देखे जाए तो आज मंदसौर मंडी लहसुन के भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 7800 रूपए प्रति क्विंटल अधिकतम देखें गए हैं। आज के मंदसौर मंडी भाव में लहसुन की एक अच्छी क्वालिटी का भाव 11,000 रूपए प्रति क्विंटल भी रहा है।
मंदसौर मंडी गेहूं के भाव और गेहूं की आवक
Mandsaur Mandi gehu ke bhav: कृषि उपज मंडी मंदसौर मे आज मंदसौर मंडी गेहूं का भाव पर नजर डाली जाए तो आज गेहूं की कीमतों में हल्का उछाल देखते हुए मंदसौर मंडी गेहूं के भाव 2000 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 2368 रूपए प्रति क्विंटल अधिकतम देखें गए हैं। mandsaur Mandi Bhav today में गेहूं के भाव पर नजर डाली जाए तो आज के मंदसौर मंडी गेहूं के भाव में पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा तेजी नहीं देखीं गई है। मंदसौर मंडी गेहूं की आवक देखी जाए तो लहसुन के मुकाबले गेहूं की आवक थोड़ी कम देखी गई है।
आज के मंदसौर मंडी भाव ( Mandsaur Mandi Bhav today )
मंदसौर मंडी आज के भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज अन्य सभी फसलों के भाव की तरफ नजर डाली जाए तो मंदसौर मंडी सरसो के भाव 4700 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 5433 रूपए प्रति क्विंटल अधिकतम, मंदसौर मंडी सोयाबीन का भाव 4500 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 5375 रूपए प्रति क्विंटल अधिकतम, मंदसौर मंडी अलसी का भाव 4380 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 4890 रूपए प्रति क्विंटल अधिकतम, मंदसौर मंडी इसबगोल का भाव 9801 रूपए प्रति क्विंटल न्यूनतम और 17658 रूपए अधिकतम, मंदसौर मंडी प्याज का भाव 250 रूपए न्यूनतम और 840 रूपए अधिकतम देखें गए हैं।
मंदसौर मंडी लहसुन की बंपर आवक, आगे क्या रहेंगे भाव
आज के मंदसौर मंडी भाव: कृषि उपज मंडी मंदसौर में आज लहसुन की बंपर आवक देखीं गई है और साथ ही मंदसौर मंडी लहसुन का भाव में भी हल्का उछाल देखा गया है। इसी के साथ आज के मंदसौर मंडी भाव में सभी फसलों के भाव में तेजी मंदी देखने को मिली है। अगर आप रोजाना इसी प्रकार मंदसौर मंडी की सभी फसलों की ताजा रिपोर्ट एवं सभी फसलों के सटीक भाव जानने के लिए हमारे साथ जुड़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।