Maruti Brezza SUV Car Launch : आप सभी के लिए आ गई है रेंज रोवर की तरह दिखने वाली नई कार ,वो भी आपके बजट के भीतर, यह कार देखने में काफ़ी दमदार होने वाली है और इसका बजट भी आप कम देख सकते हैं । सभी ग्राहकों को बता दें कि मारुतिने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार गाड़ी अपग्रेड करके भारतीय मार्केट में लॉन्च की है ,जिसका नाम Maruti Brezza SUV है। यह कार देखने में बिलकुल रेंज रोवर की तरह दिखती है और अगर आप रेंज रोवर की कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो , ये दो से तीन करोड़ के बीच मे आती है लेकिन आप मारुति कंपनी की Maruti Brezza SUV को केवल ₹800000 में खरीद कर अपने घर ले जा सकती हैं। चलिए तो आगे जानते है इस कार में आपको कम्पनी की तरफ से कौन कौन से फीचर्स दिए गए है।
Maruti Brezza SUV शानदार परफॉर्मेंस
Maruti Brezza SUV के इंजिन की बात करे तो इसमें मारुति कंपनी ने इस गाड़ी में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन Maruti Brezza SUV को शक्तिशाली और पावरफुल बनाती है और यही कारण है कि लोग Marutii Brezza SUV को सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हैं। कम्पनी ने दावा किया है की Maruti Brezza SUV की परफॉर्मेंस की बात करे तो लगभग 12 सेकंड में यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार आराम से पकड़ सकती है।
Maruti Brezza SUV का Range Rover जैसा लुक
Maruti Brezza SUV के लुक की बात की जाए तो इसमें कम्पनी की तरफ से सबसे महत्वपूर्ण यह बताया गया है कि इसमें आपको LED हेडलाइट्स और LED DRL दिए गए हैं, जो इस कार को एक आधुनिक और आकर्षक लुक देने मे मदद करते हैं। इस कार के साइड मे कम्पनी की तरफ से आपको 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखें मिलते हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके रियर की बात करे तो इस नई Brezza में आपको LED टेललाइट्स दी गई है इससे यह कार देखने में थोड़ी बहुत रेंज रोवर की तरह लगती है।
Maruti Brezza SUV फीचर्स
Maruti Brezza SIV के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार मे कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए इसमें एक 9-इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है , साथ ही इसमें Android Auto और Apple CarPlay ये सभी शामिल हैं। इस suv कार में आपको एक 360-डिग्री का कैमरा भी आपको देखने मिलेगा ,जो पार्किंग को और आसान बनाएगा। इस कार में आपको कम्पनी की तरफ से वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिल सकता है साथ ही इसमें आप इलेक्ट्रिकल सनरूफ भी देख सकते है।इन सभी फीचर्स को देखते हुए सभी ग्राहक सोच रहे हैं कि इस कार मे सभी फीचर्स एक लग्जरी गाड़ी की तरह दिए गए है और साथ ही इसमे इंटीरियर भी आपको काफी अच्छ दिया गया है।
Maruti Brezza SUV कीमत
Maruti Brezza SUV की कीमत की बात करे तो इसके बेस मॉडल, LXI, की शुरुआती क़ीमत 8.19 लाख रुपये है, इसमें आपको 1.5L का पेट्रोल इंजन दिया है और मैनुअल ट्रांसमिशन भी साथ मे दी गई है और इस कार की क़ीमत अभी और ऊपर की तरफ जा सकती है यानी इस कार की कीमत पर बढ़ सकती है ।अगर आपको इस कार मे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ज्यादा पसंद आया है, तो ZXI+ AT वेरिएंट की क़ीमत आप 13.88 लाख रुपय देख सकते है,ये इस कार के टॉप मॉडल मे शामिल होता है, जिसमें आप सभी को सनरूफ, लेदर सीट्स, और भी बहुत फीचर्स देखने मिलते है।
32kmpl माइलेज के साथ सस्ते बजट में आई Toyota की यह धाकड़ कार, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा
OnePlus को मार्केट से उखाड़ फेंकने आया Vivo का सबसे धांसू 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में सबका बाप