कल मंडी में धुंआधार तेज़ी के बाद आज फिर से कृषि उपज मंडी नीमच मे फ़सलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। लहसून के भावों मे तेज़ी जारी है, वही अजवाइन के इस पूरे सीजन के सबसे अधिक भाव चल रहे है। लहसून के भावों में आज भी तेजी देखी गयी है। कृषि उपज मंडी नीमच के आज के भावों को देखते हुए आसार जताए जा रहे हैं कि आने वाले समय में सोयाबीन और धनिये के भावों में तेजी आने वाली है।
आज के नीमच मंडी भाव (Today Neemuch Mandi Bhav)
दिनाँक – 4 जुलाई 2023, मंगलवार
लहसून का भाव – ₹2100 से ₹15300
गेंहू का भाव – ₹1600 से ₹2872
सोयाबीन का भाव – ₹4600 से ₹5160
धनिये का भाव – ₹5500 से ₹7800
सरसों का भाव – ₹3750 से ₹5000
मैथी का भाव – ₹5300 से ₹7300
अलसी का भाव – ₹4200 से ₹5040
जौ का भाव – ₹1600 से ₹1900
मूंगफली का भाव – ₹4500 से ₹7325
कलोंजी का भाव – ₹12600 से ₹17600
इसबगोल का भाव – ₹16400 से ₹25430
तिल्ली का भाव – ₹11200 से ₹15600
जीरा का भाव – ₹32300
सौंफ का भाव – ₹13800 से ₹16700
अजवाइन का भाव – ₹11400 से ₹25010
पोस्तादाना का भाव – ₹87000 से ₹127900
प्याज का भाव – ₹200 से ₹1725
आज की आवक और उतार-चढ़ाव
गेंहू की 8700 बोरियों की आवक, भावों मे कोई तेज़ी मंदी नहीं। सोयाबीन की 5500 बोरियों की आवक, भाव मे मामूली तेजी। मैथी की 2200 बोरियों की आवक। धनिये की 1500 बोरियों की आवक। तिल्ली की 800 बोरियों की आवक। जौ की आज 750 बोरियों की आवक रहीं, कल से भाव आज तेज़। कलोंजी की 700 बोरियों की आवक, भाव कल के समान रहे। इसबगोल की 700 बोरियों की आवक, भावों 50 रुपये तक की नरमी।
लहसून के क्वालिटी अनुसार आज के भाव
नीमच मंडी लहसून भाव: कृषि उपज मंडी नीमच में आज लहसून की लगभग 10 हजार बोरियों की आवक रहीं हैं। लहसून की टॉप क्वालिटी 15300 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है। वही मीडियम क्वालिटी माल के भाव ₹5000 से ₹7000 रुपये की रेंज मे रहे हैं। हल्के मालों के भाव भी अच्छे खासे रहे, कुल मिलाकर लहसून के भावों मे शानदार तेजी रहीं हैं।
राखी पर बहन को दे गिफ्ट Hero का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑफर मे सिर्फ 8 हजार मे मिल रहा
अजवाइन-इसबगोल के भाव 25 हजार, लहसून ने किया किसानों को मालामाल