Neemuch Mandi Bhav: नमस्कार किसान बंधुओं आज दिन है 15 जून, गुरुवार का। कलोंजी और इसबगोल में लगभग 2 महीने पहले भी शानदार तेजी आयी थी, हाल फ़िलहाल मे कलोंजी और इसबगोल में दुबारा तेजी आ रही है। लहसून के भाव भी आज भी कल के समान रहे। आइए अब नजर डालते हैं, आज के लेटेस्ट और सटीक नीमच मंडी भाव पर।
आज के नीमच मंडी भाव (Today Neemuch Mandi Bhav)
दिनाँक – 15 जून 2023, गुरुवार
लहसून का भाव – ₹2,200 से ₹11,201
गेंहू का भाव – ₹1,800 से ₹2,560
सोयाबीन का भाव – ₹4,800 से ₹5,200
धनिये का भाव – ₹5,500 से ₹6,500
सरसों का भाव – ₹3,900 से ₹4,800
मैथी का भाव – ₹5,500 से ₹6,200
मैथा का भाव – ₹5,800 से ₹6,700
अलसी का भाव – ₹4,200 से ₹4,525
कलोंजी का भाव – ₹13,400 से ₹16,912
इसबगोल का भाव – ₹16,400 से ₹23,305
तिल्ली का भाव – ₹11,300 से ₹13,600
सौंफ का भाव – ₹13,200 से ₹16,000
नीमच मंडी में आज की आवक और उतार चढ़ाव
नीमच मंडी भाव: कृषि उपज मंडी नीमच में आज लहसून की 15,000 बोरियों की आवक, भाव कल के समान ही रहे। सोयाबीन की 4,000 बोरियों की आवक, कोई उतार चढ़ाव नहीं। मैथी की कुल 2,000 बोरियों की आवक रहीं, कल के मुकाबले 100 रुपये तक की तेजी। धनिये की 2,000 बोरियों की आवक रहीं, भावों मे 100 रुपये तक की तेजी।अलसी की 1,000 बोरियों की आवक, कोई उतार चढ़ाव नहीं। सरसों की 500 बोरियों की आवक, भाव कल के समान।
कलोंजी और इसबगोल में 500 रुपये तक की तेजी
नीमच मंडी भाव: कृषि उपज मंडी नीमच में आज कलोंजी की 1,000 बोरियों की आवक रहीं, वही भावों मे कल के मुकाबले 300 रुपये तक का उछाल देखा गया है। आज इसबगोल की 500 बोरियों की आवक रहीं, वही भावों मे कल के मुकाबले 300 से 500 रुपये की तेजी रहीं हैं। पैकेट क्वालिटी मालों मे शानदार तेजी रहीं, वही मीडियम क्वालिटी और लॉ क्वालिटी माल मे मामूली तेजी।