भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे हैचबैक और सेडान कारों के मुकाबले SUV कारों की मांग एवं बिक्री में शानदार तेजी देखी गयी है। कम बजट यानी कि लगभग 6 लाख रुपये मे कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की बात पर सबसे पहले Tata की Punch का नाम सामने आता है। लेकिन Nissan की एक ऐसी कार है, जो कि Punch से कई गुना बेहतर है। हम बात कर रहे हैं Nissan की Magnite की। सेफ्टी के मामले में इस कार को 4-स्टार की रेटिंग भी मिली हुयी है।
Magnite मे मिलता है पावरफुल पावरट्रेन
Nissan Magnite Powertrain: Nissan की इस कार मे दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें पहला 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 72PS की पावर के साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम। वही दूसरा 1-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 100PS की पावर के साथ 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा CVT का विकल्प भी मिलता है।
Nissan Magnite मे मिलता है 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
Nissan Magnite Features: Magnite मे 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेफ्टी के लिए डुअल एयर बैग्स, EBD के साथ ABS, और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर मिलेगा।
6 लाख रुपये से शुरू होगी एक्स शोरूम कीमत
Nissan Magnite Price: Magnite भारतीय बाजार में कुल 4 वेरिएंट मे उपलब्ध है, जिसमें 2 पावरट्रेन के साथ 2 ट्रांसमीशन विकल्प मिलते हैं। Magnite कुल 8 कलर विकल्प मे खरीदारी को उपलब्ध है, जिसमें 4 डुअल टोन और 4 सिंगल कलर शामिल हैं। इस कॉम्पैक्ट SUV की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है, जो कि ऊपर मे 11.02 लाख रुपये तक जाती है।
Creta के छक्के छुड़ा देगी Honda की यह अपकमिंग SUV कार, लॉन्च से पहले ही नाम किए कई रिकॉर्ड
5 जुलाई से पहले ना खरीदे SUV कार, सब्र का फल जरूर मीठा होगा