ऑटोमोबाइल कम्पनी Nissan बहुत ही जल्द भारतीय बाज़ार में एक ऐसी SUV कार लॉन्च करने जा रही है, जो कि Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio-N और बाजार से जा चुकी Ford Endeavor को बड़ी आसानी से मात दे देगी। हम बात कर रहे हैं Nissan की अपकमिंग SUV, X-Trail की, जो कि SUV सेग्मेंट मे एक तरफा कब्जा करने आ रहीं हैं। आइए अब नजर डालते हैं Nissan की अपकमिंग SUV कार की।
Nissan X-Trail लुक और डिजाइन
Look & Design: Fortuner, Scorpio-N को टक्कर देने वाली कार लुक और डिजाइन मे भी इन्हीं के जैसे मस्क्युलर डिजाइन वाली होगी। X-Trail मे फ्रंट मे V-मोशन फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन वाले एलईडी DRL, बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और बड़ा व्हील आर्च, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर देखने को मिलेगा।
Nissan X-Trail पावरट्रेन
Powertrain: Nissan की अपकमिंग SUV X-Trail मे पावरफुल इंजन मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक X-Trail मे 1.5-लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी। माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन 2WD के साथ 163PS की पावर के साथ अधिकतम 300Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। 200kmph की टॉप स्पीड के साथ 0 से 100kmph की स्पीड महज 9.6 सेकंड मे पकड़ सकती है।
Nissan X-Trail फीचर्स
Features: Nissan की X-Trail फीचर्स मे किसी भी अन्य कार को आसानी से टक्कर दे पाएगी। X-Trail मे 12.3-इंच का डुअल डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें एक टचस्क्रीन डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम एवं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। प्रीमियम फीचर्स के रूप में X-Trail मे 3-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।