Oppo A79 5G Smartphone launch: : आज कल मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन अच्छे कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होते नजर आ रहे है साथ ही मिड रेंज कीमत भी आपको देखने मिलती है। उनमें से आपने एक Oppo द्वारा Oppo A79 5G Smartphone के बारे मे भी सुना ही होगा ,जो अब भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जो मिड रेंज के अंदर मार्केट में उपलब्ध किया गया है। जिसमें काफी Latest Features आपको मिलने वाले है।कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी काफी पसंद आएगी। Oppo A79 5G Smartphone में ग्राहकों को पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। चलिए जानते हैं कि Oppo A79 5G Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo A79 5G Smartphone Features
Oppo A79 5G Smartphone की रिपोर्ट में पता चला है कि इस स्मार्टफोन में सेंटर पंच होल कटआउट के साथ 6.72 इंच चौड़े एलसीडी पैनल के साथ आने का पता चला है।Oppo A79 5G Smartphone में 1080×2400 पिक्सल का एफएचडी + रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया हैOppo A79 5G Smartphone के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें कम्पनी ने म मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया है।Oppo A79 5G Smartphone को 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। ऐड के रूप में यह 4 जीबी और 6 जीबी के ऑप्शन के साथ 8 जीबी तक रैम को सपोर्ट कर सकता है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो Oppo A79 5G Smartphone की मोटाई 7.99 मिमी और वज़न 193 ग्राम होने का पता चला है।
Oppo A79 5G Smartphone camera quality
Oppo A79 5G Smartphone के कैमरा क्वॉलिटी की बात करे तो, इसके कैमरा के बारे में,इसके रेंडर और मार्केटिंग सामग्री से पता चलता है कि यह सेल्फी कैमरे के लिए पंच- होल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा।Oppo A79 5G Smartphone में डुअल कैमरा सेटअप आप देख सकते है। इसमें 5पी लेंस और पीछे की तरफ 77° फील्ड ऑफ व्यू प्राइमरी कैमरा होने का पता चला है। सेकेंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर और 89° व्यू फील्ड के साथ 2MP पोर्ट्रेट ओमनीविज़न DVO22123P लेंस का हो सकता है। Oppo A79 5G Smartphone में सेल्फी के लिए कम्पनी की तरफ से काफी धासू कैमरा दिया गया है । इसमें 8MP ओमनीविज़न OV0804P लेंस है जिसमें F/2.0 अपर्चर और 80° व्यू फील्ड है।
Oppo A79 5G Smartphone battery power or price
Oppo A79 5G Smartphone की बैटरी क्षमता पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने Oppo A79 5G Smartphone में अपने ग्राहकों के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।Oppo के Oppo A79 5G Smartphone में आपको 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिल सकता है। इस स्मारफोन की खास बात यही है की यह काफी फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है।Oppo A79 5G Smartphone की कीमत के बारे मे बात करे तो अभी ओप्पो ने आपनी किसी रिपोर्ट्स मे इन फोंस की कीमत का खुलासा नहीं किया है।आने वाले दिनों मे कम्पनी कीमत के बारे मे जानकारी देगी। प्राइज जानने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा।