PM Kisan Yojna 14th Installment: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के किसानों के आर्थिक सहारे के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ योजना लागू की गई है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार देश के प्रत्येक किसान को साल में 4 बार 2000-2000 रुपये की किस्त के माध्यम से 6000 रुपये की धनराशि प्रदान करती है। फरवरी 2023 मे पीएम मोदी ने 8 करोड़ किसानो के खाते में 16000 करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किए थे। फरवरी में किसान योजना की 13वी किस्त किसानों के खाते में आयी थी, तब से लेकर अब किसानो को 14वी किस्त का इंतजार है।
इस दिन आएगी किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त
सरकार की ओर से 14वी किस्त के आने की तारीख़ से संबधित कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त 7 जून से लेकर 10 जून के बीच किसानों के खाते में आ सकती है।
इन किसानों के खातों में नहीं आएगी किसान सम्मान निधि की 14वी किस्त
जिन किसानों के खाते में 13वी किस्त नहीं आयी थी, उनके खातों में 14वी किस्त भी नहीं आने वाली इस है। साथ ही जिन किसानों ने e-KYC नहीं की है, वो भी 14वी किस्त से वंचित रह सकते हैं। किसान कियोस्क सेंटर या स्वयं मोबाइल के माध्यम से eKYC कर सकते हैं।
किसान बंधु इस प्रकार करे eKYC
किसान बंधु कियोस्क के माध्यम से eKYC करवा सकते हैं एवं चाहे तो मोबाइल के माध्यम से स्वयं भी eKYC कर सकते हैं। मोबाइल के eKYC करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए। वेबसाइट पर ‘Farmers corner’ विकल्प के अंदर सबसे पहला विकल्प ‘e-KYC’ मिलेगा, जिसपर क्लिक कर आधार नंबर के माध्यम से eKYC करे।
नोट – 14वी किस्त के आने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दी जा रही है।