प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,गरीब कल्याण योजना,Pradhanmantri garib kalyan yojana,garib kalyan yojana,antyoday ann yojana,gareebo ke liye yojana,गरीबों के लिए योजना,खाद्यान्न योजना,राशन कार्ड योजना,ration card yojana,सब्सिडी पर मिलेगा राशन,gareeb utthan yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीबों की सहायता हेतु गरीब कल्याण योजना(Gareeb Kalyan Yojana) की शुरुआत कोरोना काल के दौरान की गई थी। कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में जब देश में पहली बार लॉकडाउन लगा था, तब देश के गरीब लोगों को भूखमरी का सामना ना करना पड़े इसलिए गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को प्रतिमाह 5 किलो अनाज शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पात्रता, लाभ, आवेदन की प्रक्रिया सहित सभी महत्तवपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।
गरीब कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य
गरीब कल्याण योजना: वर्ष 2020 मे कोरोना महामारी की भयानकता को देखते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2020 मे देश की कुल आबादी का लगभग 66%(दो-तिहाई) हिस्सा दैनिक मजदूरी से अपना दैनिक जीवन यापन करते थे। लॉकडाउन के समय सभी काम धंधे पर रोक लगा दी गई थी, जिस वजह से दैनिक मजदूरी पर आश्रित देश का तबका भुखमरी से ना गुजरे। इसलिए गरीब कल्याण योजना (Gareeb Kalyan Yojana) की शुरुआत की गई है।
गरीब कल्याण योजना की शुरुआत
गरीब कल्याण योजना शुरुआत: गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की शुरुआत 26 मार्च वर्ष 2020 को की गयी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने गरीब कल्याण योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज भी आवंटित किया गया था। साथ ही निर्मला सीतारमण जी द्वारा देश के गरीबों, किसानों, मजदूरो एवं महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं की घोषणा की गयी थी।
गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा से मिलने वाले लाभ
- देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को आगामी 3 माह तक 5 किलो अन्न(गेंहू अथवा चावल) एवं 1 किलो दाल निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
- देश की 20 करोड़ जन धन खाताधारक महिलाओं को आगामी 3 माह तक प्रतिमाह 500 रुपये की धनराशि बैंक खाते में जमा की जाएगी।
- देश के कुल 8.3 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की वर्ष 2020 की पहली किस्त अप्रैल मे जमा की जाएगी।
- Covid-19(कोविड-19) महामारी मे राहत सेवा में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा।
- 14 करोड़ मजदूर परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु मनरेगा(MNREGA) मज़दूरी को 182 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया।
- देश के 3 करोड़ विकलांग व्यक्तियों, वृद्धों एवं विधवा महिलाओं को कुल 1000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है।
- गरीब परिवारों को आगामी 3 माह तक निःशुल्क गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
वर्तमान वर्ष 2023 मे गरीब कल्याण योजना
Gareeb Kalyan Yojana: फरवरी में केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान देश की माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने गरीब कल्याण योजना को वर्ष 2023 के लिए 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। यानी कि पूरे सालभर मे देश के गरीब रेखा से नीचे आने वाले परिवारो को सब्सिडी के साथ 5 किलो अन्न प्रति व्यक्ति प्रति माह प्रदान किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2020 से चली आ रही गरीब कल्याण योजना का 1 फरवरी 2023 से आठवां चरण शुरू हो चुका है, जो कि फरवरी 2024 तक मान्य है।
राशन कार्ड के माध्यम से मिलेगा गरीब कल्याण योजना का लाभ
गरीब कल्याण योजना लाभ: गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए परिवारो को गरीबी रेखा से नीचे आना जरूरी है। प्रत्येक गरीब परिवार को राशन कार्ड प्रदान किया गया है। जिसके लिए एक देश एक राशन कार्ड योजना के माध्यम से लाभ वितरण किया जाएगा। यानी सभी राशनकार्ड धारकों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडी के साथ बहुत ही कम मूल्य मे राशन प्राप्त किया जाएगा।
अंत्योदय योजना का लाभ लेने हेतू पात्रता
- परिवार के पास स्वयं की कोई जमीन नहीं होनी चाहिए।
- परिवार के पास कोई निश्चित रोजगार या व्यवसाय नहीं होना चाहिए।
- परिवार के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- परिवार के पास गाय-भैंस, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे साधन नहीं होने चाहिए।
- परिवार के पास बिजली का कोई कनेक्शन ना हो।
- पशुपालन, मुर्गी पालन, एवं मछलीपालन जैसे रोजगार या व्यवसाय में लिप्त ना हो।
- परिवार शासन की वित्तीय सहायता सम्बन्धित किसी भी योजना का लाभ ना लेता हो।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अब तक के चरण
- पहला चरण – गरीब कल्याण योजना का पहला चरण योजना की शुरुआत, अप्रैल 2020 से 3 माह तक लागू किया गया था।
- दूसरा चरण – गरीब कल्याण योजना का दूसरा चरण जुलाई 202 से नवंबर 2020 तक 5 माह के लिए लागू किया गया था। पहले एवं दूसरे चरण के दौरान 75 करोड़ लाभार्थियों को 298.8 लाख मिट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया।
- तीसरा चरण – कोरोना महामारी को देखते हुए योजना की अवधि को जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था, यह योजना का तीसरा चरण था।
- चौथा चरण – जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक गरीब कल्याण योजना का चौथा चरण लागू किया गया था। चौथे चरण के दौरान 74.4 करोड़ लाभार्थियों को 198.78 लाख मिट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया।
- पांचवां चरण – सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना दिसंबर 2021 से मार्च 2021 तक पांचवां चरण लागू किया गया था। पांचवे चरण के दौरान 163 लाख मिट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया।
- वर्तमान वर्ष 2023-24 मे गरीब कल्याण योजना का आठवां चरण लागू है। जिसका लाभ गरीबों को फरवरी 2024 तक मिलेगा।