Raftaar Galaxy electric scooter 2024 : जैसे जैसे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डायमंड बढ़ रही है नए नए कंपनियां धमाल मचा रही है ।इसी तरह आज हमलोग बात करेंगे एक नई स्कूटर की जिसका नाम Raftaar Galaxy electric होगा, जितना अनोखा इसका नाम है उससे भी दमदार इसका काम होगा । इसे low budget scooter के तौर पर लॉन्च किया गया है। अभी भारत में सस्ते दाम में एक से बढ़कर एक कंपनिया आ रही है , जिससे लोगो को variety भी मिल रहा है। अभी हमारी देश सारी वाहन बनाने वाली कंपनियां फ्यूल से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक की तरह बढ़ रही है । कुछ ही सालों में अपको सड़क पर हो सकता है की पेट्रोल और डीजल से ज्यादा इलैक्ट्रिक बाइक और कार देखने को मिले।
Raftaar Galaxy electric scooter
यह एक नई स्कूटर बनाने वाली कंपनी है जो मार्केट में एक बवाल स्कूटर लेकर आई है Raftaar Galaxy electric । चलिए जानते इसकी पूरी डिटेल्स। सबसे पहले बात करें अगर इसकी नाम की तो इसका नाम Raftaar Galaxy electric scooter रखा गया है।इसकी रेट्रो लुक होगी।सबसे पहले बात करे इसके रेंज की तो यह Raftaar Galaxy electric scooter की तो ये एक चार्ज में 100 km तक की सफर तय कर सकता है। चार्जिंग टाइम 1–2 घंटे तक होगी। इसमें आपको फ्रंट बैक दोनों में डिस्क ब्रेक दी गई है साथ ही इसमें अपको चार्जिंग पोर्ट भी दी गई हैं जिससे आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते है । इसमें एक खास फीचर दी गई हैं , जो है एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी इससे क्या होगा की कोई भी आपकी स्कूटर को छूने की कोशिश करता हैं तो इसमें ऑटोमैटिक अलार्म बजने लगेगी। जो सिक्योरिटी purpose ke liye अच्छा माना जाता है।
Raftaar Galaxy electric scooter की अन्य विशेषताएं
Raftaar Galaxy electric LFP 64V -30AH smart बैट्री लगी हुई है। दमदार पावर के लिए 250 W की पावरफुल मोटर दी गई है ।इसे BLDC लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।इसमें आपको 73 watt की चार्जर मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग की सुविधा देगी । स्पीड लगभग 25 km/hr बताया जा रहा है । और सिर्फ 10 सेकंड में ये अपनी टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।इसमें अपको सारी डिजिटल facility मिल जायेगी, जैसे की digital speedometer, odometer, मीटर ट्रिप, LED headlights, अलॉय व्हील्स, टच स्क्रीन डिस्प्ले,ऑटो सेल्फ स्टार्ट फैसिलिटी और भी कई नई तकनीक उसे किया गया है जो इसे एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल करेगी। आप इसकी सारी फीचर्स को स्कूटर की की बटन से कर सकते है , जैसे की चालू–बंद , लॉक , अलार्म ऑन ।
Raftaar Galaxy electric scooter की कीमत
बाइक या स्कूटर तभी ही अच्छी लगती जब कीमत और पसंद दोनो आपकी पसंद की हो । ये स्कूटर का price बताया जा रही की 51,900 से शुरू हो सकती है। सबसे अच्छी खुशखबरी तो ये है की Raftaar Galaxy electric scooter को आप EMI पर भी ले सकते है ।