December 13, 2024

तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में आग लगाने लांच हुई Renault की यह धांसू कार, फीचर्स में सबसे बेस्ट 

Renault Kiger: आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच रेनॉल्ट ने भी अपनी नई जनरेशन रेनॉल्ट टाइगर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। Renault Kiger मे कई फीचर्स को अपडेट किया गया है और इसका आपको शानदार डिजाइन भी देखने को मिलेगा।Renault  Kiger लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे।Renault Kiger में लग्जरी डिजाइन और धांसू फीचर्स भी आपको देखने को मिलते हैं। आईए आगे जानते हैं इस कर के फीचर्स ,इंजिन और बाकी सभी अपग्रेड के बारे में।

Renault Kiger के शानदार फीचर्स

Renault Kiger के फीचर्स की बात करे  तो 2024 में हुए अपडेट्स के बाद इसमें न्यू शेड semi-leatherette upholstery, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,रेड कलर ब्रेक कैलीपर्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, और bezel-less auto-dimming IRVM  आपको दिया गया है जो आपको वेलकम और गुड बाय फंक्शंस के साथ आता है। Renault कम्पनी की तरफ से  बताया जा रहा है कि इस कार में चार एयर बैग भी आपको दिए गए हैं। Renault Kiger Car एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें आप 405 लीटर का बूट स्पेस भी देख सकते  है। Renault Kiger कार एक 5 सीटर कार है साथ ही इसमें आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखें मिलता है साथ ही इस कार मे 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी आपको देखने को मिलेगा। ग्राहकों को इस तगड़ी कार में क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वॉयरलैस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल और एयर फिल्टर जैसे कई शानदार फीचर्स भी देख सकते हैं।

Renault Kiger के वेरिएंट और कीमत 

Renault Kiger के वेरिएंट की बात की जाए तो  भारतीय मार्केट में यह कार RXE, RXL, RXT, RXT (O), और RXZ जैसे कई वेरिएंट में अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई है। इस  कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में सीधा निशान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा xuv300, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट से होता नजर आ रहा है।  Renault Kiger कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत मार्केट मे ₹6 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक देखी जा रही है। 

Renault Kiger का दमदार इंजन और माइलेज 

Renault Kiger के इंजिन की बात करे तो कम्पनी के द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें पहले की तरह ही 1 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड है और 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन विकल्प आपको इसमें देखने मिलेंगे। इस कार का इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एमटी के साथ पेश किया गया है। इस कार का टर्बो पैट्रोल इंजन 99 bhp की पावर और 160 Nm के पीक टॉक के साथ आपको देखने मिलता है और  इस कार का इंजन मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार की माइलेज की बात  की जाए तो यह कार 18 से 20 किलोमीटर तक का माइलेज आपको देती है। यह कार एक 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध की गई है। इस कार  मे आप 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी देख सकते है।

Creta की पतलून गीली करने लांच हुई Mahindra की यह धाकड़ कार, दमदार फीचर्स के साथ माइलेज भी कमाल 

भारतीय सड़कों पर तबाही मचाने लांच हुई Volvo की यह धांसू कार, डैशिंग के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट