RTE Scheme 2023: भारत अपने संविधान के अनुसार ‘संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है। यहां लोगों को मौलिक अधिकार प्राप्त है। किसी भी देश का भविष्य उसकी भावी पीढ़ी ही तय करती है। भारत के बेहतर भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा 26 मार्च 2011 को निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार लागू किया गया है। इसे ही RTE या Right to Education(राइट टू एजुकेशन) भी कहा जाता है। आज हम आपको “इस अधिकार का लाभ कैसे लिया जाए?” की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
क्या है RTE या बाल शिक्षा का अधिकार?
सरकारी स्कूलों में कई बार शिक्षा की गुणवत्ता ठीक ना होने की वजह से गरीब, किसान अपने बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में दाखिला दिलवाते है। प्रायवेट स्कूलों की भारी भरकम फीस हर कोई झेल नहीं पाता है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए भारत सरकार ने RTE की शुरुआत की है।
RTE के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 या प्री स्कूल में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर RTE के लिए पात्र बच्चों को एडमिशन देना अनिवार्य है। इन बच्चों की पढ़ाई की फीस का सम्पूर्ण व्यय शासन द्वारा परिपूर्ण किया जाएगा। आसान शब्दों में कहे तो सरकार इन बच्चों की फीस भरेगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि पात्र बच्चों को कक्षा 8 तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
RTE के तहत पात्र बच्चे –
- वंचित समुह – समाज में किसी ना किसी कारण से वंचित समुह, जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी और 40% से अधिक नि:शक्त्ता वाले विकलांग बच्चे शामिल हैं।
- गरीब समुह – गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी परिवारो के बच्चे भी RTE के लिए पात्र हैं।
- HIV पीड़ित बच्चे – वे बच्चे को HIV जैसी घातक बीमारी से जुझ रहे हैं, RTE के लिए पात्र हैं।
RTE के तहत आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बच्चे के पालक (माता/पिता) का आधार कार्ड
RTE के तहत आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया –
सबसे पहले Swayam Portal पर आपको निर्धारित फार्म में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करे। रजिस्ट्रेशन के पाश्चात्य एक प्रति प्राप्त होगी, जिसे प्रिंट कर ले। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी दस्तावेजों को ले कर अपने निकटतम शासकीय जनशिक्षा केंद्र (सत्यापन केंद्र) पर सभी दस्तावेज सत्यापित करवाए।
ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया एवं विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया –
जारी डेटशीट के अनुसार दो बार ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से ही छात्रों को स्कूलों में सीट का आवंटन किया जाएगा। सीट आवंटन में प्रथम प्राथमिकता स्कूल के निकटतम छात्रों को दी जाएगी। आसान शब्दों में कहे तो, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के आसपास रहने वाले परिवारो के बच्चों को दूर रहने वाले परिवारों के बच्चों के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। सीट आवंटन के बाद सभी चयनित बच्चों के द्वारा दिये गये माता/पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। स्कूलों में प्रवेश के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेगे, जो कि बच्चों का स्कूलों में प्रवेश को पूर्ण करवाएंगे।
2023 मे RTE की रूपरेखा(डेटशीट) –
- निःशुल्क प्रवेश के लिए 13 मार्च से आवेदन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
- 15 दिनों बाद यानी कि 28 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा।
- 31 मार्च से ले कर 10 अप्रैल के बीच सभी चयनित छात्रों को आवंटित(मिले हुए) स्कूलों में प्रवेश लेना होगा।
- विभिन्न कारणों से रिक्त रही सीटों पर 13 अप्रैल को द्वितीय काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी स्कूलों की चॉइस को अपडेट किया जाएगा।
- 20 अप्रैल को द्वितीय चरण की लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।
- द्वितीय चरण में चयनित छात्रों को 20 से 25 अप्रैल के बीच आवंटित स्कूलों में प्रवेश लेना होगा।