Sbi Kisan Credit Card Loan: किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानो की विभिन्न प्रकार से सहायता के लिए वर्ष 1998 तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा की गई थी। किसान अपने अनुसार देश की विभिन्न बैंकों से कृषि संबन्धित कार्यो के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको SBI(स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) से क्रेडिट कार्ड लेने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।
SBI क्रेडिट कार्ड से कुछ मुख्य बिंदु –
- क्रेडिट कार्ड मे मिली राशी से किसान अपनी खेती-बड़ी से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सके।
- फसल के अनुसार यह क्रेडिट कार्ड लोन मिलता है।
- बिना किसी मार्जिन के SBI देगी क्रेडिट कार्ड लोन।
- लोन को चुकाने की अवधि फ़सलों के अनुसार।
- 3 लाख रुपये तक का लोन लेने पर 3.0% वार्षिक ब्याज दर।
- 5 साल के दौरान प्रति वर्ष क्रेडिट लिमिट मे 10% की बढ़ोतरी।
- किसान क्रेडिट कार्ड के सभी धारकों को Rupay debit card प्रदान किया जाएगा ।
- प्रीमियम के भुगतान पर फ़सलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा प्रदान किया जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड लेने वाले को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस एवं हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रदान किया जाता है।
SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लिए पात्रता –
- किसानो के लिए विशेष इस लोन के लिए आपका किसान होना जरूरी है।
- काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बंटाईदार आदि।
- किसानों का समुह भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए पात्र हैं।
SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज –
- बैंक की किसी भी शाखा से एप्लीकेशन फॉर्म ले कर भरे।
- किसान के दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- पहचान पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आइडी/पासपोर्ट
- राजस्व अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भू-स्वामित्व का प्रमाण।
- उगाई गई फ़सलों की जानकारी।
- 3.0 लाख से अधिक के लोन पर सिक्युरिटी के दस्तावेज।
SBI क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर एवं विभिन्न शुल्क –
3.0 लाख रुपये तक के लिए 7.0% प्रति वर्ष की ब्याज दर एवं 3.0 लाख रुपये से अधिक पर ब्याज दर की जानकारी हेतू बैंक की किसी भी निकटवर्ती शाखा से संपर्क करे।
- 50,000 रुपये तक की क्रेडिट लिमिट वाले KCC पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता।
- 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट वाले KCC पर ₹200+GST
- 1.5 लाख रुपये से 3.0 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट वाले KCC पर ₹250 प्रति लाख+GST
- 3.0 लाख से अधिक की क्रेडिट लिमिट वाले KCC पर लोन अमाउंट का 0.35% एवं GST