सोयाबीन की फ़सल मे उगने वाले खरपतवारों का ऐसे करे नियंत्रण

सोयाबीन खरपतवार नियंत्रण: पूरे देश में अधिकतर इलाकों में सोयाबीन की बुवाई पूरी हो चुकी है। कृषि विभाग ने सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को सलाह देते हुए बताया है कि लगातार वर्षा होने से खेतों में जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अगर सोयाबीन की फसल 15-20 दिन की हो गई है, तो फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक का उपयोग करें।

फ़सलों में हो सकते हैं यह खरपतवार

  1. सकरी पत्ती खरपतवार – घास कुल के खरपतवारों की पत्तियाँ पतली एवं लम्बी होती हैं तथा इनकी पत्तियों के अंदर समांतर धारियां पाई जाती हैं। यह एक बीज पत्री पौधे होते हैं, जैसे कि सांवक तथा कोदों इत्यादि।
  2. चौड़ी पत्ती खरपतवार – इस प्रकार के खरपतवार की पत्तियाँ प्राय: चौड़ी होती हैं और यह मुख्यत: दो बीजपत्रीय पौधे होते हैं जैसे महकुंआ, जंगली चौलाई, सफेद मुर्ग, ह्जारदाना तथा कालादाना इत्यादि।
  3. मोथा खरपतवार – इस परिवार के खरपतवारों की पत्तियाँ लंबी तथा तना तीन किनारे वाला ठोस होता है। जड़ों में गांठे पाए जाते हैं, जो भोजन इकट्ठा करके नए पौधों को जन्म देने में सहायक होते हैं जैसे मोथा इत्यादि।

सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण बुवाई के कितने दिनों बाद करें?

फसलों में खरपतवार जैसे ही उगते हैं तभी उनका निदान/नियंत्रण करना आवश्यक होता है, क्योंकि जैसे जैसे खरपतवार पनपते है, वैसे वैसे फसलों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। सोयाबीन के पौधे प्रारंभिक अवस्था में खरपतवारों से मुकाबला नहीं करने मे अक्षम होते हैं। अत: खेत को उस वक्त खरपतवार रहित रखना काफी आवश्यक होता है।

यहां पर यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि सोयाबीन की फसल को हमेशा न तो खरपतवार मुक्त रखा जा सकता है और न ही ऐसा करना आर्थिक दृष्टि से लाभकारी है। अत: नाजुक अवस्था विशेष पर निदाई करके खरपतवार मुक्त रखा जाए तो, फसल का उत्पादन अधिक प्रभावित नहीं होता है। सोयाबीन में यह नाजुक अवस्था प्रारंभिक बढ़वार के 20-45 दिनों तक रहती है।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव