May 10, 2024

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 के 26,000 वैकेंसियों पर आवेदन शुरू,इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

SSC GD CONSTABLE VACANCY: एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एसएससी ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी जीडी कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर के अंतिम दिन का इंतजार न करें, बल्कि पहले ही अपना आवेदन करें।

SSC GD CONSTABLE VACANCY 2023-2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। इसके अनुसार, आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है कि वे 31 दिसंबर 2023 से पहले ही अपना आवेदन करें। तकनीकी समस्याओं और वेबसाइट पर ट्राफिक के कारण अंतिम दिनों में  कठिनाइयां आ सकती हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकतम तारीख से पहले ही आवेदन करना चाहिए। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल(GD Constable) और असम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पदों को भरा जाएगा। फीस 1 जनवरी 2024 तक जमा की जा सकती है।

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024: आवेदन फीस, वेतनमान, और रिक्त पदों की विवरण

आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी, और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। चयनितों को लेवल-3 का वेतनमान मिलेगा – (21,700-69,100 रुपये)। कुछ रिक्त पदों में बीएसएफ में 6174, सीआईएसएफ में 11025, सीआरपीएफ में 3337, एसएसबी में 635, आईटीबीपी में 3189, असम राइफल्स में 1490, और एसएसएफ में 296 पद हैं। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799 पद हैं। पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में 1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद एससी, 2354 पद एसटी, 4776 पद ओबीसी, और 3257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 पद ओबीसी, और 376 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

SSC GD  की योग्यता

जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता के रूप में, 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।योग्यता की दृष्टि से, आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक होगी। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 से गणना की जाएगी। उनका जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 01 जनवरी 2023 के बाद नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में OBC वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी।‌

क्या होगा एसएससी जीडी चयन की परिक्रिया

पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) कराई जाएगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के लिए बुलाया जायेगा। जो उम्मीदवार पीईटी और पीएसटी में सफल होंगे, उन्हें मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी। पीईटी और पीएसटी तथा मेडिकल परीक्षा केवल अर्हता प्राप्त करने के लिए होंगे। पीईटी और पीएसटी में केवल पास होना अनिवार्य होगा।

SSC GD CONSTABLE परीक्षा तिथि क्या होगी

जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को किया जाएगा।

SSC GD लिखित परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा ? 

पेपर एक घंटे की अवधि का होगा। पेपर में केवल 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, बुनियादी गणित, और अंग्रेजी/हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन में 20-20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन 40-40 मार्क्स का होगा। नेगेटिव मार्किंग भी होगी, अर्थात् गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) के संबंध में नियम और शर्तें

– पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई – 170 सेमी।

– महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई – 157 सेमी।

– पुरुष उम्मीदवारों की सीने की माप – 80 सेमी (फुलाकर – 85 सेमी)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट