Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition : जैसा आप जानते है TATA एक बेहतरीन और जानी मानी ऑटोबाइल कम्पनी है। अगर आप इस कम्पनी की कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपका इंतज़ार अब ख़त्म हुआ टाटा ने अपनी धमकेदार कार अब मार्केट मे लॉन्च कर दी है । टाटा ने मार्केट में अपनी नई Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition कार को मार्केट मे पेश कर दिया है। इस कार की मार्केट में ग्राहकों द्वारा तगड़ी डिमांड के साथ देखा जा रहा है। Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition कार के नए लग्जरी फीचर्स को देखकर सभी ग्राहक दीवाने होते जा रहे है। कम्पनी ने इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ साथ कई नए फीचर्स भी दिए है। यह कार आपको सीधा NEXON को टक्कर देती नजर आएगी। आइए तो चलिए आगे जानते है इस कार ने क्या क्या फीचर्स दिए गए है।
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition के फीचर्स
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition के फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें मिलने वाले सभी फीचर के बारे में जाने तो इस गाड़ी में कम्पनी ने आपको दमदार फीचर दिए है। इस कार मे कुल 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक्स,, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म,सेंट्रल लॉकिंग, एडजेस्टेबल सीट्स,इंजन चेक वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition का पावरफुल इंजन व माइलेज
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition के इंजन के बार मे बात करे तो इसमें आपको 1956cc ka 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन कंपनी ने दीया है जो 167.67hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस कार के इंजन में आपको ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाएगी। Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition कार के हम माइलेज की बात करे तो इस गाड़ी में आप लगभग 14.6km रेंज की माइलेज देख सकते है ,देखा जाए तो यह कार मारुति Suzuki से हुंडई की गाड़ी तक को टक्कर देने को तैयार है, हालांकि इसके फीचर देखे तो टाटा कंपनी ने इसको तगड़े फीचर्स दिए है।
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition price in india
Tata Harrier के ZXA Plus Dark Edition की हम कीमत की बात करे इस कार को कंपनी ने 22.35 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है।लेकिन अगर आप इस मॉडल की सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते है यही गाड़ी अभी आपको cardekho.com की वेबसाइट पर मात्र 11 लाख रुपए में मिल जाएगी।
डैशिंग लुक के साथ सबको अपना दीवाना बनाने आई Hyundai की यह धाकड़ कार, फीचर्स भी जबरदस्त