भारत देश जनसंख्या के मामलें में विश्वभर सबसे ऊपर है, यहां रोजगार के भी ढेरों अवसर है। लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां भी होती है, जहां आपको अगले सेकंड का भी नहीं पता होता है कि क्या होगा। जान की रिस्क हर काम में होती है, लेकिन ईन चुनिंदा कामों में सबसे ज्यादा रिस्क होता है। आज हम आपको टॉप 3 ऐसी ही खतरनाक Jobs(नौकरियों) की जानकारी देने वाले हैं, जहां अगले ही पल में इंसान लाश बन जाता है।
आर्मी और सुरक्षाकर्मी
आर्मी जो कि देश सेवा के रूप में जाने जानी वाली नौकरी है। आर्मी जवान ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक रिस्क वाली नौकरी है। लेकिन फिर भी अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा करने वाले जवानों का हम सम्मान करते हैं। सीमावर्ती इलाकों में पोस्ट जवानों के लिए रिस्क ज्यादा होता है, साथ ही CRPF के जवान और पुलिसकर्मियों के लिए भी काफी रिस्क होती है।
बिजली विभागकर्मी
बिजली विभाग के वो कर्मचारी जो फिल्ड का काम करते हैं, उनके लिए जान की रिस्क काफी ज्यादा होती है। सिर्फ एक मामूली-सी गलती की वजह से काम कर रहा व्यक्ति वैसा का वैसा ही लाश बन जाता है। बिजली बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती है। आँधी-तूफान और घनघोर बारिश की परिस्तिथियों मे बिजली संबन्धित कार्य करना बहुत ही खतरनाक होता है।
अग्निशमन कर्मचारी
खतरनाक परिस्तिथियों मे आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों को बुलाया जाता है। आग अगर काबू से बाहर हो जाए तो यह एक ऐसा मंज़र बना देती है, जो कि हर किसी को अंदर से हिला कर रख देता है। आग पर काबू पाने वाले अग्निशमन कर्मचारी छोटी छोटी चूक के कारण अपनी जान गंवा देते हैं, हालांकि अपनी जान गंवा कर ढेरों जान सुरक्षित करने के लिए इनके जज़्बे को हम सलाम करते हैं।