भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नए फीचर्स वाली गाड़िया आ रही है। बीते सालों के आकड़ों के अनुसार 7 सीटर SUV की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आने वाले समय में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में शानदार गाड़ियों के मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। बहुत ही जल्द टोयोटा की एक धाकड़ SUV कार, कमाल के लुक और तगड़े फीचर्स के साथ, लॉन्च हो कर Tata Safari का वर्चस्व खत्म कर देगी। टोयोटा भी अपनी नई कार आने वाली मिड साइज SUV कार कोरोला क्रॉस (Corolla Cross) को मार्केट में नए लुक में पेश कर सकती है।
Toyota Corolla Cross लुक और डिजाइन
Toyota Corolla Cross Look and Design: टोयोटा की आने वाली यह कार दमदार बॉडी डिजाइन वाली कार होने वाली है। इस कार की लंबाई 4.6 मीटर होने वाली एवं व्हीलबेस भी 300mm का होने वाला है। Corolla Cross 7-सीटर SUV में फ्लेक्सिबल सीट देखने को मिलेंगी, जिन्हें पीछे की ओर आसानी से मोड़ा जा सकेगा। साथ ही इस कार में इलेक्ट्रिक टेलगेट मिल सकते है। थर्ड रो में आसान एंट्री के लिए पीछे के दरवाजे लम्बे होंने वाले हैं। पिछली रो में एक बड़ा ग्लास एरिया होने वाला है।
Toyota Corolla Cross पावरट्रेन
Toyota Corolla Cross Powertrain: Toyota की अपकमिंग 7-सीटर SUV, Corolla Cross में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि ये समान इंजन का इस्तेमाल टोयोटा की ही नई इनोवा हाइक्रॉस में भी किया गया है। Corolla Cross में 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा, जो कि 172bhp की पॉवर आउटपुट जनरेट कर सकेगा। वही दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस होने वाला है, जो कि 186bhp का पावर आउटपुट जनरेट कर सकेगा।
Toyota Corolla Cross फीचर्स
Toyota Corolla Cross Features: टोयोटा की इस SUV कार मे सेंटर में Innova के समान ही बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा साथ ही इसमें 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक मूनरूफ, और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलता है।
माइलेज मे सब की बाप है यह SUV कार, देगी 30 का माइलेज
लॉन्च हुयी सिंगल चार्ज मे 800KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, देखे कितनी होगी भारत मे कीमत