TVS Apache 125cc 2024 Launch : TVS Apache बाइक को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और कंपनी ने भी नए-नए वेरिएंट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल कर इस तगड़ी बाइक के कई वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया है। इसके अलावा TVS Apache बाइक में ग्राहकों को पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है जो की ग्राहकों को अपने और आकर्षित करते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए TVS Apache 125cc बाइक को लांच किया है, जिसमें कंपनी ने बेहतरीन डिजाइन के साथ कई शानदार फीचर्स दिए हैं। चलिए जानते हैं कि कंपनी ने TVS Apache 125cc में कौन-कौन से फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
TVs Apache 125 में मिलेंगे यह तगड़े फीचर्स
TVS Apache 125cc बाइक के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इस तगड़ी बाइक में 125 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है जो कि इस बाइक को बेहतर बनाता है। TVS Apache 125cc के इंजन में ग्राहकों को ऑयल कूलिंग सिस्टम, 12V की बैटरी और कई लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं जो की अन्य गाड़ियों के मुकाबले इस बाइक को बेहतर बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने TVS Apache 125cc में 1357 का व्हील बेस, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस, Digital LCD console, 140 किलोग्राम वेट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ कई आकर्षित फीचर्स दिए हैं।
TVs Apache 125 Engine details
TVS Apache 125cc में आपको सिंगल सिलेंडर, 4-Stroke 125 cc इंजन दिया गया है जिसकी डिजिटल इग्निशन सिस्टम, ऑयल कूलिंग सिस्टम, 5-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन, चैन ड्राइव और और ये BS6 जेनरेशन की है। इसकी टॉप स्पीड शामिल है 110kmph होने वाली है। रियर में आपको ड्रम ब्रेक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है । TVs Apache 125 बाइक पर 12.5hp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। रही बात माइलेज की तो इसकी अनुमानित माइलेज 55kmpl बताई जा रही है।
TVs Apache 125 price
TVS Apache 125 की कीमत भारत में ₹90 हजार से ₹1 लाख होने वाला है। जोकि एक फेयर प्राइस है, अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी प्राइस और साथ ही इसमें EMI details पता कर सकते है।
65kmpl माइलेज में आ गई सबसे खास फीचर्स वाली Honda की SP 125 बाइक, सीधे देगी Pulsar को टक्कर
8 लाख रुपए की बजट में धूम मचाने आई Toyota की धाकड़ SUV कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स