Royal Enfield Classic 650: रॉयल इनफिल्ड की बाइक्स सालों से ट्रेडिंग मे चल रहीं हैं और इनके चाहने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रहीं हैं। रॉयल इनफिल्ड भी अपने ग्राहको की पसन्द को देखते हुए खुद मे अपडेट कर रहीं हैं। बता दें कि Royal Enfield की Classic सीरीज सबसे ज्यादा पसन्द की जाने वाली सीरीज है। इसी सीरीज की अपकमिंग बाइक Classic 650 सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गयी है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।
Classic 650 का लुक और डिजाइन
Look & Design: बता दे कि टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुयी तस्वीरो के अनुसार Classic 650 का लुक और डिजाइन काफी हदतक Classic 350 के समान ही होने वाला है, जैसे कि अपकमिंग Classic 650 के टेलीस्कोपिक फोर्क, फोर्क कवर, हेडलैम्प पूरा का पूरा Classic 350 जैसा ही है। इसके अलावा वायर-स्पोक व्हील, मडगार्ड और स्प्लिट सीट भी Classic 350 की कॉपी है। हालाँकि लुक और डिजाइन मे इतनी समानता होने के बावजूद भी Classic 650 ने अपना एक नया लुक बनाया है। जिसमें डबल साइलेंसर सहित कई अन्य एलिमेंट का सहयोग शामिल हैं।
Classic 650 का पावरफुल पावरट्रेन
Powertrain: रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सामने आया है कि रॉयल इनफिल्ड आने वाली Classic 650 मे पहले से आजमाया और परखा गया पावरट्रेन का प्रयोग करने वाली है। Classic 650 मे Super Meteor 650 मे आने वाला 648cc का ट्विन सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि अधिकतम 47bhp की पावर के साथ 52Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। वही ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
इस कीमत के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगी Classic 650
Launch & Price: रॉयल इनफिल्ड ने आधिकारिक रूप से लॉन्च एवं कीमत से सम्बंधित कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालाँकि ऑन रोड़ टेस्टिंग को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Classic 650 को भारत में 2024 के अंत और 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा। वही इसकी कीमत रॉयल इनफिल्ड की पहले से मौजूद Interceptor 650 aur Super Meteor 650 के आसपास होने वाली है, तकरीबन 3.25 लाख रुपये(एक्स शोरूम)।