June 26, 2024

गरीबों के बजट में ₹11000 की कीमत में आया Vivo T2x 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे यह खास फिचर्स

Vivo T2x 5g Smartphone: अगर आप एक वीवो यूजर है और कम बजट मे एक अच्छा 5g स्मार्टफ़ोन  खोज रहे हैं तो यह Vivo T2x 5g smartphone आपके लिए बेहद ज़बर्दस्त साबित हो सकता है। आप जानते हैं कि vivo के स्मार्टफोन  बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए चर्चित रहते है। Vivo T2x 5g smartphone स्मार्टफ़ोन फोन में भी आपको ज़बर्दस्त फीचर्स बिलकुल कम बजट में मिल सकते है। अगर आप Vivo T2x 5g स्मार्टफ़ोन खरीदने का सोच रहे है और Vivo T2x 5g smartphone के जबरदस्त फीचर्स के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें। इस आर्टिकल में हम आपको Vivo T2x 5g smartphone की price aur फीचर्स के बारे में बड़े विस्तार से जानकारी देगे। 

Vivo T2x 5g camera or Features 

Vivo T2x 5g camera: इस फोन में आपको जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है। Vivo T2x 5g मे आपको 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है। साथ ही इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की जबरदस्त और क्लियर सेल्फी लेने की क्षमता रखता है। Vivo T2x 5g मे रियर और फ्रंट दोनों कैमरे सुपर नाइट मोड का दावा करते हैं, जो आपको रात के हर अद्भुत पल को शुद्ध और अधिक अभिव्यंजक छवियों में कैद करने में सक्षम बनाता है।

Vivo T2x 5g smartphone Features 

Vivo T2x 5g स्मार्टफोन में display की बात की जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन में आपको 6.58 इंच का full HD+LCD display देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा (2408×1080) pixcel ,20:9 ratio (~401 ppi density) और IPS LCD, 144Hz, 650 nits (HBM) भी दिया गया है।  

Vivo T2x Smartphone battery ( Vivo T2x स्मार्टफोन की बैटरी पावर )

Vivo T2x 5g battery: इस फोन में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी ख्याल रखा गया है l vivo T2x 5g स्मार्टफ़ोन मे आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो की इस फोन को और भी खास बनाती है l 5000 mAh बैटरी के साथ ही इसमें आपको 18W ka फास्ट चार्जिग दिया गया है जो कि इस फोन को बहुत ही कम समय मे फुल चार्ज (100%) करने की क्षमता रखता हैं 

Vivo T2x 5g smartphone processor ( Vivo T2x 5g smartphone specifications )

Vivo T2x 5g processor: इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज की सीपीयू क्लॉक स्पीड पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है जो कि आपके फोन को शक्तिशाली प्रदर्शन देता है। साथ ही आसपास के एंटीना से सुसज्जित 1 SA&NSA भी आपको मजबूत सिग्नलों से संतुष्ट करता है। इस फोन में अधिकतम 8gb विस्तारित रैम आपको एक ही समय में 27 ऐप्स चलाने की अनुमति देती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप हर समय ऐप्स के बीच आसानी से स्विच कर सकते है। 

Vivo T2x 5g price in india

Vivo T2x 5g price की बात की जाए तो Vivo T2x 5g स्मार्टफ़ोन का 4gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट आप मात्र 11,999 rs मे खरीद सकते है। वहीं इसका 6gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट मात्र 12,999 rs मे खरीद सकते है। साथ ही इसका 8gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट मात्र 14,999 rs मे खरीद सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट