September 15, 2024

512GB और 100W फास्ट चार्जर के साथ तहलका मचाने आया Vivo का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत 

Vivo X100 Pro Smartphone : जैसा आप जानते है Vivo कंपनी  के फोन फीचर, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी से  जाने जाते है । VIVO ने अपना एक नया धमाकेदार फोन हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन ने मार्केट में लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है । हम बात कर रहे है Vivo X100 Pro  Smartphone की जो चीन में लॉन्च कर दिया गया है।Vivo X100 Pro Smartphone में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC प्रोसेसर भी दिया गया है। Vivo X100 Pro Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं। 

Vivo X100 Pro Smartphone features

Vivo X100 Pro Smartphone के फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिल सकता है और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K फ्लैट LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Immortalis-G720 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300 4nm SoC भी शामिल है, जिसके साथ ही इस फोन मे 16GB तक LPDDR5X / LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज को जोड़ा गया है। आपको इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस असल में दी गयी है।आपको इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिन ओएस 4 दिया गया है।इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने मिलता है  साथ ही यह फोन  USB-C Gen 3.2 पोर्ट, WiFi-7, 5G,NFC ,जीपीएस, NavIC, OTGऔर Bluetooth 5.3 से लैस आता है।इस फोन में आपको ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर सभी  उपलब्ध है।

Vivo X100 Pro Smartphone camera 

Vivo X100 Pro Smartphone के कैमरा  पर नजर डाली जाए तो  X100 Pro मॉडल मे कैमरा सेटअप के अंदर 50-मेगापिक्सल कस्टमाइज्ड Sony IMX989 VCS bionic सेंसर दिया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में मौजूद 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस के बदले में 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस आपको देखने मिल सकता  है। Vivo X100 Pro Smartphone के फ्रंट कैमरा के तौर पर कम्पनी ने आपने ग्राहकों को सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए  32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया  है।

Vivo X100 Pro Smartphone battery or price 

Vivo X100 Pro Smartphone के बैटरी पर नजर डाली जाए तो इस X100 Pro मॉडल में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ  5400mAh बैटरी दी गई है। vivo कंपनी का दावा है कि ऑफिशियल चार्जर से Vivo X100 Pro Smartphone 12.5 मिनट में ही  50 प्रतिशत  चार्ज हो जायेगा ।इस Vivo X100 Pro Smartphone के कीमत की बात करें तो इसमें आपको 2 वेरिएंट देखने मिलेंगे। सबसे पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी का है जिसकी कीमत CNY 4,999  लगभग 56,500 रुपये  है। वही  दूसरे वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299  लगभग 60,000 रुपये है। Vivo X100 Pro Smartphone को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी  कंपनी की तरफ से  नहीं  आई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट