Vivo X90 pro 5G Smartphone launch : वीवो कम्पनी ने अपने नए फोन कोन लॉन्च करने की की तैयारी। वीवो जल्द ही करेगा भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च। वीवो के Vivo X90 pro 5G Smartphone की कैमरा क्वॉलिटी को देखकर लोग हो जायेंगे दीवाने, इस फोन में आपको मिलेगा धांसू कैमरा और साथ ही Processor भी होगा शानदार। आप Vivo X90 pro 5G Smartphone को खरीदना चाहते है तो इसके Features की पूरी जानकारी आपको पहले जान लेनी चहिए। आइए आगे देखते है Vivo X90 pro 5G Smartphone के फीचर्स और कैमरा क्वॉलिटी के बारे में।
Vivo X90 pro 5G Smartphone Features
Vivo X90 pro 5G Smartphone के फीचर्स पर ध्यान दे तो इसमें आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया हैं जो की एक Super AMOLED Display है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें 3 लेवल आई प्रोटक्शन दिया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 120hz का Refresh Rate भी दिया गया है। Vivo X90 pro स्मार्टफोन में आपको Powerfull Processor देखने मिल सकता है जो कि ऑक्टा कोर 4nm MediaTek Dimensity 9200 का एक 5G प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में लगाया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन आपको 2 कलर मे देखने मिल सकता है एक एस्टेरॉयड ब्लैक मे और दूसरा ब्रीज ब्लू कलर में ।
Vivo X90 pro 5G Smartphone Battery Power
Vivo X90 pro 5G Smartphone के बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 4870mAh की Powerfull Battery देखने मिल जाती है।Vivo X90 pro 5G Smartphone को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस Vivo X90 pro 5G स्मार्टफोन में 120W का Fast Charging सपोर्ट भी दिया है, जिससे यह स्मार्टफोन तेज गति के साथ जल्दी चार्ज होकर आपको दो से तीन दिनों तक लगातार सर्विस देता रहेगा ,इसके आलावा इसमे 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
Vivo X90 pro 5G Smartphone Camera Quality
Vivo X90 pro 5G Smartphone के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 3 Camera का सेटअप दिया गया है , जिसमें सबसे पहला कैमरा 50MP Sony IMX 989 1 इंच का आप देख सकते है और दूसरा कैमरा 50MP Sony IMX758 सेंसर दिया गया है और तीसरा 12 MP का कैमरा भी इस स्मार्टफोन में शामिल किया गया है।Vivo X90 pro 5G Smartphone से Full HD में Photo और Video आप ले सकते है ।इस स्मार्टफोन मे आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा देखने मिल सकता है।
Vivo X90 pro 5G Smartphone Price
Vivo X90 pro 5G Smartphone की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको बहुत ही कम कीमत में मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये आप देख सकते हैं और 12 जीबी +256 जीबी स्टोरेज की कीमत आपको 63,999 रुपये देखने मिल सकती है। Vivo X90 pro Smartphone को आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग फ्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।