Vivo Y100 5G Smartphone: Vivo मार्केट के अंदर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा ह। वीवो कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक जारी ट्वीट के माध्यम से कहा कि कंपनी अपने Y सीरीज के अंदर अपना नया Vivo Y100 5G Smartphone मार्केट के अंदर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट के अंदर अपने दस्तक दे सकता है जो कि बजट के सेगमेंट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ में देखने को मिल सकता है। इसी के साथ में यह स्मार्टफोन अन्य स्पेसिफिकेशन के साथ में दमदार बैटरी बैकअप में भी देखने को मिलेगा। इसके बारे में हम चर्चा करेंगे।

Table of Contents
Vivo Y100 5G Smartphone Price
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती है जो कि बजट वाले सेगमेंट में एक बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के रूप में मार्केट के अंदर अपनी दस्तक देगा। Vivo Y100 5G Smartphone कंपनी द्वारा 12gb रेम और 512gb की स्टोरेज के साथ में आएगा। कंपनी अपने से स्मार्टफोन को ₹30000 से भी काम की कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Vivo Y100 5G Smartphone Features
Vivo कंपनी अपने स्मार्टफोन के अंदर बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर 6.38 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसी के साथ में कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ में एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करेगी। यह Vivo Y100 5G Smartphone मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 के 5G प्रोसेसर के साथ में देखने को मिलेगा।
Vivo Y100 5G Smartphone Camera Quality
कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ में मार्केट में लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरे के साथ में देखने को मिल सकता है जिसमें सपोर्ट के लिए अन्य मेगापिक्सल के कैमरे का उपयोग किया जा सकता है। इसी के साथ में कंपनी अपने स्मार्टफोन के अंदर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए 32 मेगापिक्सल तक के कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।
Vivo Y100 5G Smartphone की जानने योग्य बाते !
DISPLAY | 6.38 INCH FULL HD+ |
REFRESH RATE | 120HZ |
OPERATING SYSTEM | ANDROID 13 |
PROCESSER | MIDIA TECK DIMENCITY 900 |
BATTERY | 5000mAh |
CHARGER | NA |
CHARGING TIME | NA |
REAR CAMERA | 64MP+ 2MP ( EXPECTED) |
FRONT CAMERA | 32MP |
STORAGE | 512GB |
RAM | 12GB |
PRICE | ₹30,000 ( EXPECTED) |