गेहूं के ताजा भाव: गेहूं के भाव वर्तमान में 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2500 रूपए प्रति क्विंटल तक बाजार में देखें जा रहें हैं। आज से करीब एक महिने पहले गेहूं के भाव के सरकारी आंकड़े देखे जाए तो पिछले महीने गेहूं के भाव ( Wheat Rate ) रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले महीने गेहूं के भाव 3000 रूपए प्रति क्विंटल पार कारोबार कर रहे थे वही वर्तमान में गेहूं के भाव का स्तर नीचे गिरकर 2400 रूपए प्रति क्विंटल तक रह गया है। देशभर की सभी मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक में लगातार बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है।
Wheat Rate Today: सभी मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी वर्तमान में गेहूं के दाम एक अच्छे स्तर पर व्यापार कर रहे हैं। किसानों को आने वाले समय में भी गेहूं की अच्छी कीमतें मिलने की उम्मीद है। अगर सरकारी आंकड़े देखे जाए तो वर्तमान में गेहूं की कीमतों में गिरावट और तेजी आने का कोई कठोर संकेत सामने नहीं आया है। संभावना जरूरी जताई जा रही है कि आने वाले समय में गेहूं की कीमतों में हल्की तेजी देखीं जा सकती हैं। आज हम आपको विभिन्न मंडियों में आज के ताजा गेहूं के भाव की जानकारी भी देंगे।
आज के गेहू मंडी भाव इस प्रकार है ( गेहूं के भाव मंडियों के भाव )
आज के इंदौर मंडी भाव – 2450
आज के रतलाम मंडी भाव – 2466
आज के बैतूल मंडी भाव – 2380
आज के मंदसौर मंडी भाव – 2535
आज के भोपाल मंडी भाव – 2444
आज के धार मंडी भाव – 2355
आज के नीमच मंडी भाव – 2410
आज के जयपुर मंडी भाव – 2365
आज के उदयपुर मंडी भाव – 2675
आज के अनूपपुर मंडी भाव – 2395
आज के देवास मंडी भाव – 2456
आज के जावरा मंडी भाव – 2388
आज के रामगज मंडी भाव – 2531
आज के उज्जैन मंडी भाव – 2444
शरबती गेहूं 3000 रूपए प्रति क्विंटल पार कर रहे कारोबार
गेहूं के ताजा भाव: वर्तमान में गेहूं की कीमतें 2000 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2600 रूपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ साथ शरबती गेहूं की कीमतों में अभी भी भारी तेजी बनी हुई हैं। शरबती गेहूं के भाव वर्तमान में 3000 रूपए प्रति क्विंटल के पार कारोबार कर रहे हैं। सामान्य गेहूं की कीमतें भी एक महिने तक ऐसी ही रहेगी।