Lahsun Bhav : नमस्कार किसान बंधुओ, todaymandibhav.in पर आपका स्वागत है। आज हम आपको कृषि उपज मंडी मंदसौर में नीलामी को आयी देशी लहसुन की क्वालिटी के अनुसार भाव की जानकारी देने वाले है। सटीक जानकारी के लिए कृपया अंत तक पढ़े। साथ ही WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल मिडिया के माध्यम से अन्य किसानो तक यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाए।
विशेष माल के भाव –
Lahsun Bhav : कृषि उपज मंडी मंदसौर में देशी लहसुन का एक विशेष माल 10,200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। इस लॉट में सभी एक्स्ट्रा फुल गोला माल, मजबूत पर्दा और सफेदी से चमचमाता माल देखने को मिला। देशी लहसुन की डबल डालर वैरायटी की लहसुन का एक लॉट 9700 रुपये प्रति क्विंटल बिका, माल में मामूली नमी होने से भाव थोड़ा कम मिला।
टॉप क्वालिटी देशी लहसुन बिकी 6400 से 7000 –
Lahsun Bhav : देशी लहसुन की सबसे तगड़ी क्वालिटी तगड़े भाव की बिकी। कृषि उपज मंडी मंदसौर में फूल गोला और एक्स्ट्रा फूल गोला देशी लहसुन आज 6400 से लेकर 7000 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। देशी क्वालिटी का एक पूरा बड़े माल वाला लॉट 7000 रुपये प्रति क्विंटल नीलाम हुआ, इसमें कही से कही तक बिलकुल भी नमी नहीं थी। साथ ही इसकी व्हाइटनेस(सफेदी), फिनिसिंग और पर्दा जोरदार है। वही एक लॉट जिसमे मामूली सी मात्रा में नमी और छोटी लहसुन देखने को मिली है, यह लॉट 6500 रुपये प्रति क्विंटल नीलाम हुआ है।
मीडियम क्वालिटी देशी लहसुन बिकी 4000 से 6400 –
Lahsun Bhav : देशी लहसुन का ही मीडियम क्वालिटी माल 4000 से लेकर 6400 की रेंज में माल की क्वालिटी अनुसार बिका है। मंडी में मीडियम क्वालिटी का एक लोट 5800 रुपये प्रति क्विंटल बिका, इस लॉट में कुछ मात्रा में ही लड्डू देखने को मिला, साथ ही यह माल ठीक – ठाक सूखा हुआ भी है। मिक्स क्वालिटी वाले माल का एक लॉट मंदसौर मंडी में आज 5200 रुपये प्रति क्विंटल बिका, हालाँकि इसमें हल्का गीलापन देखा गया है।
लो क्वालिटी बिकी 4000 के अंदर –
Lahsun Bhav : देशी लहसुन के ऐसे माल जिनमे बड़ा फूल गोला सिर्फ इक्का दुका है और छोटी साइज की अधिकत्ता है। वो सभी माल लो क्वालिटी मालो के अंतर्गत आते है। साथ ही इनमे नमी की मात्रा भी अधिक होती है। कृषि उपज मंडी मंदसौर में लो क्वालिटी वाले माल 4000 के अंदर ही नीलाम हुए है। मंडी में लो क्वालिटी के एक माल 3900 रुपये प्रति। क्विंटल बिका। वही कुछ सूखे और छोटी साइज वाले माल 3000 के आसपास बिके।