उत्तरप्रदेश में उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन(UPSSSC) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। इसके लिए 23 मई से लेकर 12 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़े। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको उत्तरप्रदेश में निकली इस वैकेंसी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीखें
UPSSSC द्वारा निकाली गई ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 23 मई 2023 से शुरू किए गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2023 है। किसी कारणवश आवदेन पत्र में रहीं त्रुटि को सही करने के लिए अभ्यर्थियों को 19 जून तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा और एडमिट कार्ड की दिनाँक अभी जारी नहीं हुयी है।
ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए पात्रता और आवेदन शुल्क
UPSSSC की इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार योग्य है, जिनकी आयु निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आती हैं। 01 जुलाई 2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है, हालांकि UPSSSC के नियमों के अनुसार विशेष लोगों को विशेष छुट प्रदान की जायगी। साथ ही उम्मीदवार ने 10+2 परीक्षा पास की हो और UPSSC PET 2022 का स्कोरकार्ड अनिवार्य है।
ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया
अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए एवं जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार आगे बढ़े। परीक्षा शुल्क सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹25 निर्धारित किया गया है। कुल 1468 पदों मे 849 पद UR, 117 पद EWS, 139 पद OBC, 356 पद SC और 7 पद ST के लिए आरक्षित है।