September 13, 2024

घोड़े जैसी रफ्तार के साथ आया Bajaj का धांसू electric Chetak Scooter, कीमत के साथ फीचर्स भी कमाल 

अभी इंडिया मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर में शिफ्टिंगवाली फेस चल रही रही है ,जहां सारी बाइक स्कूटर वाली कम्पनियां पेट्रोल / डीजल से शिफ्ट होकर Ev की तरफ बढ़ रही है। और लोगो को EV bike, scooter ही ज्यादा पसंद आने लगी है। इसी डिमांड को देखते हुए bajaj ने लॉन्च किया बजाज चेतक CNG scooter।

Bajaj chetak CNG scooter : हालांकि अभी Bajaj Chetak CNG scooter को लेके कोई ज्यादा जानकारी पब्लिश नही की है, लेकिन बताया जा रहा है की 2024 लास्ट तक यह ताबड़तोड़ स्कूटर मार्केट में दौड़ती हुई दिखेगी। कुछ फीचर्स जो आपको इसमें दी गई है जैसे कंबाइन ब्रेकिंग system, changing socket, इसमें आपकी लेटेस्ट तकनीक की DRLs दी गई है साथ ही LED tail light, digital speedometer, odometer , tripmeter और Roadside Assistance के साथ Mobile Application connectivity भी दिया जाएगा।

Bajaj chetak CNG scooter details:आपको बता दे की इस फ्यूचरिस्टिक स्कूटर की काम बहुत पहले से ही चल रही है बोले तो सालों से चल रही थी , लेकिन अब जाकर इस साल फाइनल लॉन्च की जायेगी। बताया जा रहा है की इसमें 110cc ki दमदार इंजन होने वाली है। साथ ही लेटेस्ट और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Bajaj chetak CNG scooter engine details

इसकी Motor Power 4.2 kW जो इसे दमदार बनाएगी।इसकी मोटर BLDC होगी। Bajaj की माने तो ये 4 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगी। फ्रंट में अपको डिस्क ब्रेक और बैक में drum brake दिया गया है। अब आते है इसकी प्राइस पर इसकी शुरुवाती प्राइस 1.15 लाख से लेकर 1.44 लाख (ex–showroom )प्राइस  बताई जा रही ही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट