September 8, 2024

70 kmpl माइलेज के साथ सबको अपना दीवाना बनाने आई TVS की तगड़ी बाइक, फीचर्स और कीमत जानिए 

TVs sports Bike : अभी कम दाम में अच्छी बाइक किसे नहीं चाहिए , इस जरूरत पर खरी उतरती है ये TVS की TVs sports , जो देती तगड़ा बॉडी साथ ही सुपर से ऊपर की माइलेज। अगर आपको लो बजट के अच्छी बाइक चाहते है तो आप Tvs sports को इग्नोर नही कर सकते ।तो चलिए देखते है इस बार TVS ने TVS पर क्या कुछ नया दिया है।

TVs sports की details

ये ही ऐसी बाइक है जिसमे आपको इतने कम प्राइस रेंज में स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। और इस सेगमेंट में TVS sports अपने परफॉर्मेंस में हमेशा अव्वल रही है। इस बाइक ने अपको दमदार बॉडी के साथ जबरजस्त इंजन भी देखने को मिल जाता है , आपको बता दे की इसमें एयर कोल्ड तकनीक वाली लेटेस्ट इंजन दी है जो 107.9cc की इंजन देखने को मिलेगा । इस इंजन में 7350 RPM पर 8.29 Ps का maximum पावर और साथ ही  4500 RPM  पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता  है।इस बाइक में आपको drum brake देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद होगा । माइलेज की बात करें तो यह TVS sports आपको 70 किमी प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम होगी।

TVs sports features

TVs sports में आपको कार्बन फाइबर की वाइजर मिलती है, साथ ही इसकी हैडलाइट, tail light, और इंडिकेटर सारी आपको हेलोजन की मिलेगी। इसके क्लस्टर एनालॉग होगी , और नॉर्मल फ्यूल गेज , ओडोमीटर ,इकोनोमीटर देखने को मिलेगी। 

TVs sports price details 

आपको बता दें की TVS Sport बाइक अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइक है। इसकी सेलिंग per year बढ़ती जा रही है इससे साफ जाहिर होता की Tvs sports लोगो कितना पसंद आ रही है ।कंपनी ने इसकी कीमत 59,431 रुपये से 70,773 रुपये तक हो सकती है। आप इसे EMI देकर भी ले सकते है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट