अच्छे मोबाइल फोन की परिभाषा हर किसी के लिए अलग अलग होती है, किसी के लिए लंबी बैटरी तो किसी के लिए कैमरा काफी महत्वपूर्ण होता है। आज के समय में बाजार में हर एक बजट रेंज में ढेरों विकल्प मौजूद है। आज हम आपको 15 हजार के बजट में आने वाले टॉप 3 सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले है। कृपया अंत तक पूरा पढ़े।
Poco X5 5G(6,128)
चीनी मोबाइल निर्माता Xiaomi के सब ब्रांड Poco का लेटेस्ट मोबाइल X5 5G हमारी सूची में टॉप पर आता है। इसमे Snapdragon का 695 5G प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर Amoled डिस्प्ले मिलती है। कैमरा की बात करे तो, पीछे 48MP के मैन कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2Mp का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। X5 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7.98mm की मोटाई के साथ वजन महज 188 ग्राम है।
कीमत – ₹15999
Vivo T2X 5G(6,128)
Vivo की T1 सीरीज की धमाकेदार सफलता के बाद Vivo ने अगली जनरेशन लॉन्च की है। T2X मे Mediatek का Dimensity 6020 5G प्रोसेसर के साथ 6.58-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। वही अगर कैमरा की बात करे तो रियर मे 50MP के मैन कैमरा के साथ 2MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा T2X मे 5000mAh की बड़ी बैट्री के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
कीमत – ₹13999
Samsung F14 5G(6,128)
Samsung के मोबाइल फोन अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। F14 5G मे Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है, साथ ही 6.6-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। कैमरा की बात करे तो, इसमें 50MP के मैन कैमरा के साथ 2MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वही इसमे मिलने वाली 6000mAh की बैट्री मोबाइल को चार चांद लगा देती है, जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत – ₹14490
ये भी देखे –
10 हजार के अंदर आने वाला धांसू स्मार्टफोन, कैमरे के मामले में कोई नहीं दे सकता टक्कर