October 13, 2024

भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आई Citron C3 Aircross कार, फीचर्स और डिजाइन में सबकी बाप

Citron C3 Car Launch : अपको बता दे की Citron C3 एक बेहतरीन SUV 7 seater car है। आज के समय में लगातार कई फोर व्हीलर लॉन्च हो रहीं हैं जो कि भारतीय मार्केट में बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ आ रही है। सभी मोटोकॉर्प कंपनियां एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ कम बजट रेंज के भीतर तगड़ी से तगड़ी कारें लांच कर रही है। हाल ही में भारतीय मार्केट में 7 सीटर सेगमेंट के साथ Citron C3 Aircross लांच हुई है जिसमें ग्राहकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और दमदार इंजन देखने को मिलेगा । 

Citron C3 Aircross 7 seater की डिजाइन

आप Citron C3 Aircross की डिजाइन आप फोटो पर देख सकते है जो काफी दमदार लग रही है , जिसमे आपको न्यू डिजाइन LED headlights और tail lights , diamond cut alloy wheel और आपको स्पोर्टी लुक भी मिल रही है ।Citron C3 Aircross की अगर लुक की बात की जाए तो दमदार लुक दी गई है जिसमे आकर्षक 17 इंच की एलॉय व्हील दी गई है और साथ ही आपको इसमें dual tone colour देखने को मिलेगी।अब बात करते है Citron C3 Aircross की interior की तो जिसमे आपको एक specious cabin , front , back सीटों पर बड़ी लेगरूम दी गई है।

Citron C3 Aircross features and engine 

सबसे पहले बात करेंगे , तो इसमें आपको fully digitlized screen ki सुविधा दी गई है , जिसमे होगी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,वायरलेस कनेक्टिविटी , पैनोरोमिक सनरूफ ,क्रूज कंट्रोल साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम। अब आते है Citron C3 Aircross के इंजिन की तो इसमें आपको 1.2 लीटर की टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगी, जिसमे 110ps power साथ ही 190 Nm की टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है, Citron C3 Aircross पर आपको 6 gear manual transmission देखने को मिलेगा। रही बात अब माइलेज की तो 18.6 km/ liter ki ek achhi माइलेज देखने को मिल जाती है।

Citron C3 Aircross price details

अंतिम और सबसे जरूरी जानकारी होती होती है कीमत तो जानते हैं इसकी कीमत क्या होने वाली है।जैसे की बताया जा रहा है Citron C3 Aircross 7 seater SUV 10.5 lakh पर आपको base model मिल जायेगी और ये फीचर्स के साथ बढ़कर 12.25 लाख तक जा सकती है। इसमें कई इंटरेस्टिंग ऑफर्स भी availabe होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट