टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी हैरियर एसयूवी की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन का प्रदर्शित किया था। साथ ही यह भी दावा किया था कि इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में यह कार बाजारों में दस्तक देगी। अब, भारतीय कार निर्माता ने लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी, Harrier EV की एक नई फोटो शेयर की है।
जनवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई हैरियर ईवी (Harrier EV) कॉन्सेप्ट में ब्लैक एलिमेंट्स के साथ व्हाइट रंग के कलर कॉम्बिनेशन मे इस कार को पेश किया था। हालाँकि, टाटा मोटर्स ने अब जो फोटो साझा की है, उसमें डुअल-टोन ब्रॉन्ज़ और व्हाइट थीम देखने को मिल रहीं है। एसयूवी में पूरी चौड़ाई वाले डेटाइम रनिंग एलईडी बार और ग्रिल के साथ एक नया स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिलता है।
खास बात यह है कि हैरियर ईवी अभी भी कॉन्सेप्ट रूप में ही है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी होने पर डिजाइन मे छोटे बड़े बदलाव देखे जा सकते है। टाटा मोटर्स द्वारा कहा गया है कि, ICE हैरियर की तुलना में हैरियर ईवी में किए गए डिज़ाइन परिवर्तन फेसलिफ्ट वेरिएंट में भी किए जा सकते हैं। हैरियर ईवी की प्रदर्शन के समय, टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की थी कि Harrier EV मे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस, ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ होगी।
आने वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मे वीइकल-टू-लोड (V2L) और वीइकल-टू-वीइकल (V2V) चार्जिंग कैपेसिटी से लैस होगी। टाटा मोटर्स ने अभी तक हैरियर ईवी के सटीक स्पेसिफिकेशन का कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन एसयूवी से लगभग 400-500 किमी की रेंज की उम्मीद की जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला आने वाली महिंद्रा XUV700 EV से होगा।
6 लाख के बजट में Tata Punch से लाख गुना बेहतर है Nissan की यह SUV, देखे फीचर्स और कीमत
Creta के छक्के छुड़ा देगी Honda की यह अपकमिंग SUV कार, लॉन्च से पहले ही नाम किए कई रिकॉर्ड