December 9, 2024

गरीबों की पहली पसंद बनकर लांच हुई Honda की यह धांसू बाइक, फीचर्स और माइलेज में देंगी सबकों मात 

Honda SP 125 bike : जैसा आप सभी जानते ही है आज कल मार्केट मे टू व्हीलर कम्युटर बाइक बहुत ही ज्यादा लॉन्च होती नजर आती है।ऐसे में Honda ने भी अपनी Honda SP 125 bike को कंप्यूटर सेगमेंट में पेश किया है इस बाइक को कम्पनी की तरफ से शानदार माइलेज वाली मोटरसाइकिल भी कहा जा रहा है। यह बाइक अपने स्पोर्टी लुक के साथ टीवीएस राइडर 125 को टक्कर देने तैयार है। Honda SP 125 bike किफायती प्राइस पर मिलने वाली एक बेहतरीन Sports Bike मानी जा रही है।एक्टिवा के बाद Honda SP 125 bike ही है जो सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। Honda SP 125 bike मे दमदार 124 सीसी इंजन का दिया गया है, जो बेहतरीन माइलेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देती है। तो आइए आगे जानते है इस बाईक के दमदार फीचर्स के बारे मे –

Honda SP 125 bike के Features और engine 

Honda SP 125 bike के फीचर्स की बात की जाए तो यह एक कंप्यूटर सेगमेंट की Honda SP 125 bike एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही इस बाइक मे सुविधा के तौर पर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आपको दिया गया है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। Honda SP 125 bike के इंजन की बात की जाए तो इस बाईक मे कम्पनी की तरफ से 124 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन आपको दिया गया है ,जो की 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Honda SP 125 bike के इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन  के साथ जोड़ा गया है।

Honda SP 125 Bike की Break और Rival 

Honda SP 125 bike के ब्रेक की बात की जाए तो इसका सस्पेंशन फंक्शन फ्रंट में टेलिस्कोपिक स्प्रिंग और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग द्वारा कंट्रोल होता है। Honda SP 125 bike मे ब्रेकिंग का काम करने के लिए कम्पनी ने इस बाइक में ड्रम और डिस्क ब्रेकिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध कराई है।Honda SP 125 bike के rival की बात करे तो भारतीय मार्केट में इस बाइक का मुकाबला  सीधा बजाज पल्सर एनएस 125, टीवीएस राइडर 125 और हीरो ग्लैमर से किया जा रहा है।

Honda SP 125 bike की कीमत 

Honda SP 125 bike की कीमत की बारे मे बात की जाए तो Honda कम्पनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में कुल 3 वेरिएंट के साथ पेश किया है।Honda SP 125 bike के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 86,747 रुपये है और इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 91,294 रुपये एक्स-शोरूम है। Honda SP 125 bike का कुल वजन 116 किलोग्राम आप देख पाएंगे और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.2 लीटर आपको।कम्पनी की तरफ से दी गई है।

Brezza को अम्मा याद दिलाने लांच हुई Renault की यह धाकड़ SUV कार, फीचर्स और कीमत भी जानिए 

Sonata की पसीना निकालने लांच हुई Hyundai की यह लग्जरी कार, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी कमाल 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट