Renault Duster : आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Renault ने अपने Renault Duster कार लॉन्च कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी। Renault Duster लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Renault Duster की ये नई डिजाइन और नया लुक लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देती है।Renault Duster में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं Renault Duster के दमदार फीचर्स के बारे में…
Renault Duster Car features
Renault Duster के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, रीक्लिनिंग सीट, वेंटीलेटर सीट, सनरूफ, लेदर फिनिश डैशबोर्ड और 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। यह सब भी इसके लुक को काफी अच्छा बनाने वाले हैं इसके अलावा भी इसमें कई अन्य फीचर्स देखने मिलते हैं। साथ ही इस Renault Duster कार में कम्पनी की तरफ से आपको ADAS भी दिया जायेगा जो इसको और ज्यादा सेफ बनाएगी।
Renault Duster Car Engine
Renault Duster के इंजन की बात करे तो इसमें 1.3-लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको इसमें दिया गया है। इस कार का इंजन 153.8bh पावर और 254एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है। Renault Duster कार के शानदार माइलेज की बात की जाए तो यह कार दमदार इंजन की मदद से लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम रहेगी।
Renault Duster Car price in india
Renault Duster कार की कीमत पर नजर डाली जाए तो इसकी कीमत कम्पनी की तरफ से ₹10लाख रुपए से नीचे रखी गई है। कम्पनी ने Renault Duster कार मुकाबला सीधा Hyundai Creta, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Scorpio N से किया जायेगा।
भारतीय सड़कों पर तबाही मचाने लांच हुई Tata की यह धांसू कार, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी कमाल
Scorpio को मिट्टी में मिलाने आई Tata की यह तगड़ी SUV कार, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी कमाल