KTM 390 Advanture launch : भारतीय मार्केट में लड़कियों के दिलों पर राज करने वाली KTM बाइक का नया मॉडल विदेश में लॉन्च हो चुका है और साथ ही अब जल्द ही भारतीय मार्केट में भी तबाही मचाने के लिए यह मॉडल भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी जल्दी ही भारतीय मार्केट में KTM का नया मॉडल KTM 390 Advanture लांच करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में लांच की जा रही KTM 390 Advanture में ग्राहकों को 399CC का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा और साथ ही इस आकर्षित बाइक की लुकिंग और फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर खींचेंगे। KTM 390 Advanture भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही अन्य बाइक को तगड़ा मुकाबला देगी। चलिए जानते हैं कि KTM 390 Advanture की कीमत कितनी है।
KTM 390 Advanture को कंपनी ने विदेश में किया है लांच
KTM 390 Advanture को कंपनी ने सबसे पहले विदेश के मार्केट में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस धमाकेदार बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि KTM 390 Advanture मॉडल की टेस्टिंग अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में की जाएगी। KTM 390 Advanture को कंपनी भारतीय मार्केट सहित ग्लोबल मार्केट में वर्ष 2024 में लॉन्च करने वाली है। KTM 390 Advanture को भारतीय मार्केट में टेस्ट करने के लिए 19 इंच के फ्रंट टायर के साथ लांच किया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में पता चला है कि KTM 390 Advanture को कंपनी भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।
KTM 390 Advanture मे मिलेंगे यह सभी तगड़े फीचर्स
KTM 390 Advanture में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है। KTM 390 Advanture में लोगों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ABs मोड की सुविधा भी देखने को मिलेगी। KTM 390 Advanture को खास बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ऑल एलइडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है जो कि इसको आकर्षित बनाते हैं। KTM 390 Advanture में ग्राहकों को सिंगल पीस सीट और रीडिंग मोड जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे और खास बात यह है कि इस धांसू बाइक में ग्राहकों को सिक्योरिटी वाले फीचर्स भी दिए गए हैं। KTM 390 Advanture में कंपनी ने,,पावर टैनिंग के तौर पर 360 एडवेंचर लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया है जो कि बेहतरीन पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
KTM 390 Advanture price in india
KTM 390 Advanture की कीमत की बात की जाए तो तगड़ी भाई को कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मीडियम बजट रेंज के भीतर लॉन्च करने का दावा किया है हालांकि इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। KTM 390 Advanture भारतीय मार्केट में लांच होने के बाद ही इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आपको नए आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी। KTM 390 Advanture के पावर जेनरेट सिलेंडर को सिक्स गियर स्पीड बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा जो कि इस बाइक को बेहतरीन बनाते हैं।