Vivo Y27s 5G Smartphone launch : Vivo smartphone कंपनी के बारे आप सब जानते ही होंगे जो की एक जानी पहचानी फोंस की कंपनी है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y27s टेक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो का नया 4G स्मार्टफोन है। इस फोन के सभी लोग दीवानी हो रहे है क्योंकि इसके लुक्स और कलर दोनो लोगो को पसंद आ रहे है।अभी यह हैंडसेट फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया हैं,यह फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं। कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी काफी पसंद आएगी। Vivo Y27s 5G Smartphone में ग्राहकों को पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। चलिए जानते हैं कि Vivo Y27s 5G Smartphone में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y27s 5G Smartphone के फीचर्स जाने
वीवो के इस Vivo Y27s 5G Smartphone के फीचर्स की बात की जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों के लिए में 6.64 इंच का फुल-एचडी प्लस की LCD डिस्प्ले आपको देखने मिल सकती है। जो 2388 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में उपलब्ध हैं।Vivo Y27s 5G Smartphone मे कम्पनी ने प्रोसेसर के तौर पर इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 680 SoC दिया है। साथ ही Vivo Y27s 5G Smartphone में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज भी है।Vivo Y27s 5G Smartphone एंड्रॉइड 13 के आधार पर फनटच Os 13 पर काम करता है। इस फोन मे कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC का सपोर्ट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए Vivo Y27s 5G Smartphone में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट का सेंसर भी आपको देखने मिलेगा ।
Vivo Y27s 5G Smartphone कैमरा
Vivo के Vivo Y27s 5G Smartphone के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें ग्राहकों को कंपनी की तरफ से इस तगड़े स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आपको मिल सकता है। Vivo Y27s 5G Smartphone मे पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का कम्पनी ने दिया है।Vivo Y27s 5G Smartphone के दूसरे 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। Vivo Y27s 5G Smartphone मे फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें कम्पनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। Vivo Y27s 5G Smartphone कम्पनी ने एलईडी फ्लैश लाइट के साथ उपलब्ध किया है।
Vivo Y27s 5G Smartphone बैटरी और कीमत
Vivo Y27s 5G Smartphone मे कम्पनी ने पॉवर के लिए USB टाइप-C टाइप का चार्जर दिया है। Vivo Y27s Smartphone की बैटरी क्षमता पर नजर डाली जाए तो इस धांसू स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने Vivo Y27s Smartphone में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है।इसी के साथ कंपनी ने इस धांसू स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 44W का सपोर्टेड चार्जर दिया गया है।Vivo Y27s 5G Smartphone मे 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत IDR 2,399,000 यानी (लगभग 12,800 रुपये) हो सकती है और Vivo Y27s 5G Smartphone के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,799,000 यानी (लगभग 14,900 रुपये) हो सकती है।Vivo Y27s 5G Smartphone आपको बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन कलर वेरिएंट में देखने मिलसकता है।